अगर आप भी रोजेदार हैं और रमजान के पवित्र महीने में दान-पुण्य कर रहे हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाइए कि कहीं आप Ramadan Scam का शिकार तो नहीं हो रहे हैं। Cyber Scammer इन दिनों Ramadan Scam के जरिए लोगों को ठग रहे हैं। स्कैमर्स क्रिप्टो गिवअवे, फर्जी डोनेशन कैंपेन और नकली ई-कॉमर्स सेल्स जैसी योजनाओं के जरिए लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है ये Scam और कैसे इसके जरिए लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है।

Ramadan Scam: जानिए क्यों पहचानना हुआ मुश्किल

Scam को लेकर CloudSek ने रिसर्च किया है। रिसर्च में बताया गया है कि स्कैमर Social Media Verification बैज वाले पेज, एआई-जनरेटेड प्रमोशन और साइकोलॉजिकल ट्रिक्स का तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके लिए Users के लिए इन स्कैम्स को पहचानना लगभग नामुमकिन हो गया है और वह काफी आसानी से रोजेदारों को Ramadan Scam का शिकार बना रहे हैं।

फर्जी Charity Scam से कर रहे धोखाधड़ी

दरअसल, पवित्र माह रमजान के दौरान रोजेदार जरूरतमंदों के लिए Charity और NGO को दान देते हैं। इस Scam के लिए Scammer इसी का फायदा उठा रहे हैं। साइबर स्कैमर फर्जी Charity Scam को अंजाम देने के लिए नकली डोनेशन वेबसाइट बनाते हैं या फिर व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर असली संगठनों की तरह दिखाई देते हैं। ऐसे में लाख प्रयास करने के बाद Users इन्हें पहचान नहीं पाते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं।

सहायता करने के लिए भेजते हैं स्कैमर

Scam करने के लिए स्कैमर लोगों को भोजन, अनाथों की सहायता या फिर चिकित्सा सहायता के लिए Message भेजते हैं। जैसे ही रोजेदार मैसेज में भेजे गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो उन्हें फर्जी Website पर ले जाया जाता है। यह प्रसिद्ध NGO की तरह दिखता है। जैसे ही रोजेदार इस पर भुगतान करते हैं तो वह पैसा स्कैमर्स के खाते में पहुंच जाता है।

Scam से बचने के तरीके

Ramadan Scam से बचने के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। अगर आपको Donation या Charity करनी है तो आधिकारिक वेबसाइट के बारे में जरूरी जानकारी अवश्य जुटाएं। UPI, Bank transfer या Digital Wallet से दान करने से पहले डिटेल्स को अच्छी तरह से वेरिफाई जरूर कर लें। इसके अलावा रोजेदार Ramadan Scam से बचने के लिए सोशल मीडिया पोस्ट या अनवेरिफाइड लिंक के माध्यम से दान करने से बिल्कुल परहेज करें।

यह भी पढ़ेंः-नया Ransomware मेडुसा लोगों का बना रहा कंगाल, FBI ने जारी की ये वार्निंग