Cyber Scammer लगातार लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके और मौके का इंतजार करते रहते हैं, ऐसे में अब स्कैमर्स लोगों को Ransomware मेडुसा के जरिए शिकार बना रहे हैं। Ransomware मेडुसा के जरिए यह लोगों के पैसे ऐंठ रहे हैं। इसको लेकर अमेरिका की FBI और साइबरसिक्योरिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी (CISA) ने अलर्ट किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल और कैसे आप इससे बचने के लिए सावधानियां बरत सकते हैं।

2021 से शिकार बना रहा Ransomware मेडुसा

इसको लेकर अमेरिका की FBI और साइबरसिक्योरिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी (CISA) का कहना है कि साल 2021 से ही यह लोगों को अपना शिकार बना रहा है। Attacks के जरिए यह पिछले दिनों में तमाम लोगों को कंगाल बना चुका है। यह नए मौकों की तलाश में रहता है और लोगों को नए-नए तरीकों से ठगने का काम करता है।

फिशिंग कैंपेन का करता है इस्तेमाल

एजेंसियों की चेतावनी पर गौर करें तो यूजर्स के Data को चोरी करने के लिए Ransomware मेडुसा कई फिशिंग कैंपेन का इस्तेमाल करता है। दरअसल, यह ऐसी Website ऑपरेट करता है, जहां पर चोरी के बाद यूजर्स के डेटा को Paste कर दिया जाता है। पेस्ट करने के बाद Countdown शुरू हो जाता है। अगर इस काउंटडाउन के अंत तक कोई यूजर पैसा नहीं चुकाता है तो उसके निजी डेटा को Leak कर दिया जाता है।

बताया गया है कि पीड़ितों से Scammer 10 हजार डॉलर तक की मांग कर रहे हैं। एजेंसियों का कहना है कि पैसों के लिए Ransomware मेडुसा के जरिए डेटा को चोरी या एनक्रिप्ट किया जा रहा है। पैसा न मिलने पर डेटा को Encrypt रखा जाता है लेकिन पैसा न मिलने पर इसे लीक कर दिया जाता है। हालांकि, पैसे मिलने के बाद भी आपका डेटा को सुरक्षित लौटा दिया जाएगा, इस पर भी संदेह रहता है।

जानिए इससे बचाव के तरीके

एजेंसियों ने मेडुसा से बचने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर और फर्मवेयर को लगातार Update करते रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही कहा गया है कि E-mail जैसी सर्विसेज के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल जरूर करें, जिससे आप इस अटैक से काफी हद तक बच सकते हैं। इसके अलावा अपने Password को काफी स्ट्रॉन्ग बनाएं और नियमित अंतराल पर इस बदलते रहें।.

यह भी पढ़ेंः-https://hindi.pricekeeda.com/hp-launched-next-gen-elitebook-ai-laptop-in-india-check-features-and-pricing/