Rajnikant Coolie Movie Trailer: भारत से लेकर दुनिया भर में रजनीकांत की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। रजनीकांत अपने बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी और एक्शन के बलबूते लोगों का दिल जीतते आए हैं। अब उनकी एक और फिल्म आ रही है जिसमें उन्होंने काफी दमदार रोल निभाया है। इस मूवी का नाम कुली है। जिसका ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज होने वाला है। इसकी जानकारी INOX Movies ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक नए पोस्टर के जरिए दी है।

इस पोस्टर को देखकर लोग कह रहे हैं कि इस बार कुछ हटके देखने को मिलेगा। अब तक सिर्फ कुछ तस्वीरें और टीजर ही सामने आए हैं, लेकिन अब ट्रेलर की तारीख तय हो गई है। आइए, आगे जानते हैं ये मूवी कब रिलीज होगी।


Rajnikant Coolie Movie Trailer: पोस्टर में दिखा रजनीकांत का जबरदस्त स्वैग

फिल्म Coolie के नए पोस्टर में रजनीकांत लाल शर्ट और काले चश्मों के साथ बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनके पीछे एक विशाल मेटल गियर और मशीनों जैसी डिजाइन दिखाई देती है, जो शायद फिल्म के बैकड्रॉप यानी फैक्ट्री या इंडस्ट्रियल जोन की तरफ इशारा करता है। ये विजुअल पूरी तरह से रजनीकांत के कैरेक्टर को और भी पावरफुल बनाता है। साथ ही पोस्टर में आमिर खान, श्रुति हासन, उपेंद्र, नागार्जुन, सत्यराज और सौबिन शाहीर जैसे भी अपने-अपने सॉलिड लुक्स में दिख रहे हैं।

The wait is over! The highly anticipated #Coolie Trailer from August 2💥#Coolie releasing worldwide August 14th
#CoolieFromAug14 #CoolieTrailerFromAug2 #CoolieTrailer pic.twitter.com/n3ysni4zxu

— INOX Movies (@INOXMovies) July 29, 2025 ">

Rajnikant Coolie Movie Trailer : 2 अगस्त को आएगा ट्रेलर

INOX Movies ने जैसे ही ट्रेलर (Rajnikant Coolie Movie Trailer) की तारीख ट्विटर पर शेयर की, वैसे ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। हर कोई अब 2 अगस्त का इंतजार कर रहा है, जब Rajinikanth एक बार फिर अपने खास अंदाज में स्क्रीन पर लौटेंगे। कुछ लोगों का मानना है कि ट्रेलर में एक बड़ा ट्विस्ट भी दिखाया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः-क्या है Future Ready Organization Plan, जिसकी वजह से हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर रही TCS


14 अगस्त को होगी वर्ल्डवाइड रिलीज

फिल्म Coolie को 14 अगस्त 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा। यानी इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर एकदम सही टाइमिंग पर रजनीकांत फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं। मेकर्स को भी भरोसा है कि ये फिल्म हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।