आजकल सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो बनाने का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। कंटेंट क्रिएटर्स नए और क्रिएटिव तरीके से अपनी कला दिखाने के लिए रेलवे स्टेशन और ट्रेन का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, कई बार ये शौक जानलेवा भी साबित हो सकता है। लेकिन अब ऐसा करने वालों को डरने की जरूरत नहीं है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) ने एक अनोखा कंपटीशन आयोजित किया है, जिसमें आप नमो भारत ट्रेन और स्टेशन पर शॉर्ट फिल्म या Reel बनाकर लाखों रुपये जीत सकते हैं।
क्या है 'नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग कंपटीशन'?
NCRTC ने 'नमो भारत शॉर्ट फिल्म मेकिंग कंपटीशन' की घोषणा की है। यह प्रतियोगिता क्रिएटिव लोगों को अपनी कला दिखाने का शानदार मौका दे रही है। इसमें क्रिएटर्स को RRTS स्टेशन और नमो भारत ट्रेन को केंद्र में रखकर एक क्रिएटिव शॉर्ट फिल्म या Reel बनानी होगी। सबसे खास बात यह है कि क्रिएटर्स को स्टेशन और ट्रेन पर शूटिंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप अपनी कहानी खुद चुन सकते हैं, लेकिन Reel या वीडियो की थीम और शूटिंग की जगहें नमो भारत ट्रेन और स्टेशन से संबंधित होनी चाहिए।
प्रतियोगिता के नियम और शर्तें
1. वीडियो का फॉर्मेट MP4 या MOV और रेजोल्यूशन 1080 मेगापिक्सल होना चाहिए।
2. वीडियो हिंदी या अंग्रेजी भाषा में बनाई जा सकती है।
3. शॉर्ट फिल्म की कहानी समझने में आसान और क्रिएटिव होनी चाहिए।
4. टॉप 3 विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे:
प्रथम स्थान: ₹1,50,000
द्वितीय स्थान: ₹1,00,000
तृतीय स्थान: ₹50,000
Reel या वीडियो सबमिशन की प्रक्रिया
आपको अपनी शॉर्ट फिल्म 20 दिसंबर से पहले सबमिट करनी होगी। इसके लिए आपको अपनी जानकारी और स्क्रिप्ट ईमेल के जरिए भेजनी होगी। ईमेल का सब्जेक्ट "Namo Bharat Short Film Making Competition Application" होना चाहिए। मेल में निम्न जानकारी भरें:
1. पूरा नाम
2. 100 शब्दों में फिल्म की स्क्रिप्ट
3. वीडियो की अवधि
मेल भेजने का पता है: pr@ncrtc.in
Also Read : Indian Railway: जेब में नहीं एक भी रुपए तो इस तरह बुक करें रेलवे से सामान, इन स्टेशन पर शुरू हुई नई व्यवस्था