Railway Swarail App : भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को एक नया मुकाम देने की कोशिश की है—और इस बार IRCTC ने कोई बड़ा इवेंट या घोषणा नहीं की, बल्कि चुपचाप एक ऐसा 'सुपर ऐप' लॉन्च कर दिया है, जो आपकी हर रेल-जरूरत को चुटकियों में पूरा कर सकता है। नाम है Swarail।
ये कोई मामूली अपडेट नहीं है। Swarail असल में IRCTC Rail Connect और UTS जैसे पुराने ऐप्स का अपग्रेड नहीं, बल्कि एक क्रांतिकारी कदम है, जिसे CRIS (Centre for Railway Information Systems) ने तकनीकी रूप से गढ़ा है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है। यानी अभी सबको यह तुरंत नहीं मिलेगा, पर धीरे-धीरे सभी के लिए रोलआउट होगा।
क्या है खास Railway Swarail App में?
सबसे पहले तो Swarail में IRCTC की लगभग सभी सेवाएं एक प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं। अब टिकट बुक करना, पीएनआर स्टेटस देखना, कोच पोजीशन चेक करना, खाना ऑर्डर करना, या ट्रेन ट्रैक करना—सब एक ही ऐप से होगा।
टिकट बुकिंग में आप रिज़र्व्ड, अनरिज़र्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकट चंद सेकंड में बुक कर सकते हैं।
सुरक्षा और सहजता के लिए ऐप में फिंगरप्रिंट और फेस ID लॉगिन जैसी बायोमेट्रिक सुविधा भी दी गई है।
R-Wallet भी ऐप में इनबिल्ट है जो पेमेंट को फास्ट बनाता है।
बार-बार यात्रा करने वालों के लिए 'My Bookings' सेक्शन में सारी पुरानी और आने वाली यात्राओं का डेटा रहता है।
Railway Swarail App : शिपमेंट के लिए भी है काम का
एक और खासियत है Railway Swarail App का ‘Large Shipment Services’ सेक्शन। इसे ऑन करके आप सामान भेजने, ट्रैक करने और मालगाड़ी की जानकारी लेने जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेलवे का माल व्यापार अब ऐप के जरिए भी स्मार्ट हो चला है।
इंटरफेस जो पिछली यादें मिटा देगा
Railway Swarail App का डिज़ाइन उन सभी पुराने रेल ऐप्स को भुला देगा, जिनमें बग्स, स्लो रेस्पॉन्स और भारी इंटरफेस से यूज़र परेशान रहते थे। यहां सबकुछ स्मार्टफोन बैंकिंग ऐप्स जैसा सहज और तेज़ है।
कैसे करें डाउनलोड?
अपने Android फोन में जाएं Google Play Store पर
सर्च करें "Swarail – IRCTC’s New Railway Super App"
डाउनलोड करें और मौजूदा IRCTC Rail Connect अकाउंट से लॉगिन करें
नया यूज़र हैं? तो बेहद आसान प्रोसेस से नया अकाउंट बनाएं
पहली बार लॉगिन करते ही बन जाएगा आपका R-Wallet
चूंकि Swarail अभी बीटा फेज़ में है, कुछ छोटी-मोटी तकनीकी दिक्कतें सामने आ सकती हैं। ऐप में फीडबैक सेक्शन दिया गया है, जहाँ आप अपनी राय सीधे डेवेलपर्स तक पहुंचा सकते हैं।
इसे भी पढेंः- Vivo S30-S30 Pro Mini : स्टाइलिश डिज़ाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ होंगे 29 मई को लॉन्च, मिड-रेंज सेगमेंट में फिर मचेगा धमाल