Railway New App: भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर अपने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए नियम में बदलाव किया जाता है जिससे लोगों को यात्रा करने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. यही वजह है कि दुनिया में चौथी सबसे बड़े नेटवर्क के रूप में भारतीय रेलवे को जाना जाता है, जहां हर दिन लाखों लोग इससे अपनी यात्रा को पूरी करते हैं लेकिन माना जा रहा है कि अब रेलवे की तरफ से दिसंबर में एक नया नियम लागू होने वाला है.

अभी तक टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग होती थी, लेकिन मान जा रहा है कि दिसंबर के अंत तक रेलवे एक सुपर ऐप (Railway New App) को लांच कर सकता है जिससे टिकट बुकिंग, खाने की डिलीवरी और ट्रेन का स्टेटस यात्री चेक कर सकते हैं.

Railway New App: लांच होने वाला है ये ऐप

आपको बता दे कि रेलवे द्वारा दिसंबर के अंत में जिस ऐप (Railway New App) को लांच किया जाना है, इसे सीआरआइएस ने तैयार किया है और टिकट बुकिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी के साथ इसे जोड़ा गया है. इस सुविधा के चालू होने के बाद ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों और रेलवे को भी काफी फायदा होगा, जहां टिकट बुकिंग से लेकर और भी कई काम आसानी से हो जाएंगे.

अभी देखा जाए तो आईआरसीटीसी के ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और पिछले साल 270 करोड़ रूपये में 1111 करोड़ का मुनाफा था. 30% जो हिस्सा था, वह सिर्फ और सिर्फ टिकट बुकिंग के माध्यम से आया है.

अभी इस ऐप से होती है बुकिंग

मौजूदा समय में देखा जाए तो टिकट बुक करने के लिए और ट्रेन के स्टेटस को चेक करने के लिए अलग-अलग ऐप (Railway New App) और वेबसाइट मौजूद है. जैसे आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट का इस्तेमाल ट्रेन की टिकट बुकिंग, बदलाव और रद्द करने के लिए किया जाता है. वही आईआरसीटीसी ई कैटरिंग फूड ऑन ट्रैक के माध्यम से आप सीट पर खाना मंगवा सकते हैं.

वही शिकायत और सुझाव के लिए रेल मदद और बिना सीट के टिकट बुक करने के लिए यूटीएस और ट्रेन का स्टेटस चेक करने के लिए ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम का उपयोग किया जाता है.

Read Also: NHAI Dwarka Expressway: टोल टैक्स के लिए लंबी लाइन से मिलेगी मुक्ति, सामने आया NHAI का अपडेट