भारतीय शेयर बाजार में सोमवार के कारोबारी सत्र में RailTel Corporation Share धमाल मचा सकता है क्योंकि शुक्रवार को Share Market बंद होने के बाद रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी ने दो बड़े Work Order मिलने की घोषणा की थी। ऐसे में Investors की नजरें RailTel Corporation Share पर टिक गई हैं और उन्हें सोमवार को भारी कमाई होने की उम्मीद है।

RailTel Corporation Share : 75.8 करोड़ है कंपनी का Order Value

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी को मिले दोनों Work Order की वैल्यू 75.8 करोड़ रूपए बताई जा रही है, जिससे RailTel Corporation Share में बंपर उछाल आने की संभावना है। कंपनी को यह Order नॉर्थन रेलवे और ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे द्वारा दिया गया है। रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी को Northern Railway ने इनडोर और आउटडोर डबल डिस्टेंस सिंगलिंग वर्क के लिए 28.29 करोड़ रूपए का ऑर्डर दिया है।

कंपनी को यह काम 2026 में 6 सितंबर तक पूरा करना है। दूसरे Order की डिटेल पर नजर डालें तो यह Ease Centre Railway की तरफ से दिया गया है, जो कि 47.5 करोड़ रूपए का है। इस Order में धनबाद डिवीजन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग से लेकर सप्लाई, इंस्टानेशनल, टेस्टिंग और कमिश्निंग करना है। East Centre Railway ने रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी के लिए टाइमलाइन 6 मार्च 2026 तय की है।

Investors के सेंटीमेंट को करेंगे प्रभावित

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी को दो बड़े Work Order मिलने से Share में भारी हलचल देखने को मिल सकती है। यह ऑर्डर प्रोजेक्ट Investors के सेंटीमेंट को प्रभावित कर सकते हैं। Share पिछले एक हफ्ते में इन्वेस्टर्स के रडार पर रहा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो इसने करीब 4 फीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।

9,582 करोड़ रूपए है कंपनी का बाजार पूंजीकरण

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया कंपनी के बाजार पूंजीकरण की बात करें तो यह 9,582 करोड़ रूपए है। Share 52 वीक का High Level 617 रूपए है जबकि 52 वीक का Low Level 265 रूपए है।

Share में पिछले एक महीने में 17% की गिरावट, पिछले 3 महीने में 31 फीसदी की गिरावट और पिछले 6 महीने में 38 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि, अब बड़े दो बड़े Work Order मिलने से RailTel Corporation Share में उछाल आने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़ेंः-FMCG Product discount से बर्बाद हो रहे Retail दुकानदार, उठ रही ये मांग