इस समय देश में Quick Commers प्लेटफॉर्म इस समय तेजी से अपने पैर पसार रहे हैं जो होलसेल और किराना दुकानों के लिए आने वाले समय में बड़ा संकट खड़ा करने वाले हैं. आजकल Blinkit, Swiggy, Zepto समेत कई प्लेटफॉर्म आने के कारण आने वाले समय में Flipkart और Amazon जैसे प्लेटफॉर्म के लिए मुश्किल हो सकती है.
बता दें कि Blinkit और Zepto जैसे प्लेटफ़ॉर्म में आपको कोई भी सामान महज 10 से 30 मिनट में सकुशल आपके घर तक पहुंचा देते हैं. इसके अलावा इन प्लेटफॉर्मों पर आपको शानदार डिस्काउंट मिल रहा है.
Quick Commers के प्रति बदल रहा है लोगों को नजरियाः
अगर आपको कोई सामान 10 से 30 मिनट के भीतर मिल जाए तो आप 2 से 3 दिन की प्रतीक्षा क्यों करेंगे. फ्लिपकॉर्ट और अमेजॉन जैसे प्लेटफॉर्मों पर आपको 2 से 3 दिन में डिलीवरी मिलती है. आने वाले समय में इन प्लेटफॉर्मों के लिए चुनौती खड़ी होने वाली हैं. क्योंकि Quick Commers कंपनियों ने अपने पैर पसारने तेजी से शुरू कर दिए हैं. हालांकि फ्लिपकॉर्ट ने मौके को भांपते हुए फ्लिपकॉर्ट मिनट्स को लांच कर दिया है.
ये है चुनौतियांः
इसके अलावा Quick Commers का ज्यादातर कारोबार अभी कुछ शहरों में ही उपलब्ध है. वहीं कई शहर ऐसे हैं जो किसी एक एरिया में ही सिमटे हुए हैं. फ्लिपकॉर्ट और अमेजॉन ब्रांड्स के साथ ये दिक्कत नहीं है. ये कंपनियां गांवों में भी अपने प्रोडक्ट को पहुंचाने का काम कर रही है.
ग्राहकों के पास मौजूद हैं ज्यादा ऑप्शनः
Morder Intelligence की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल क्विक कॉमर्स बाजार इस समय 3.49 अरब डॉलर का है, जो समय के अनुसार बढ़ेगा. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2020 तक ये बढ़कर 4.35 डॉलर हो सकता है. वहीं ईृ-कॉमर्स की बात की जाए तो इस समय 137.21 अरब डॉलर का व्यापार है, जो आने वाले समय यानी 2030 में 363.3 अरब डॉलर का हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः महज 15 से 20 मिनट के अंदर Paytm से 50 हजार का लें लोन, जानें पूरी जानकारी