Public Wi-Fi : आज की डिजिटल दुनिया में सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। आज लोगों के फोन में डाटा नहीं होता है तो उनका दिन ही नहीं कटता है इसी के साथ ही अगर किसी का डाटा खत्म हो जाता है तो वह Public Wi-Fi का इस्तेमाल करने लगते हैं।
लेकिन क्या आपको इस बारे में जानकारी है कि अगर आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते है तो आपके साथ एक बड़ा फ्रॉड हो सकता हैं। जानकारी के लिए बता दें हाल ही में केद्र सरकार ने इस बात का ऐलान किया था कि आप जब भी Public Wi-Fi इस्तेमाल करें तो उस समय पैसे से जुड़ा कोई भी ट्रांजेक्शन न करें क्योंकि अगर आप ऐसा करते है तो आपके खाते की जानकारी भी लीक हो सकती हैं।
केंद्र सरकार ने लोगों से की अपील :
सरकार ने बताया कि लोगों को एयपोर्ट, रेलवे स्टेशन, कॉफी शॉपों के साथ-साथ कई सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई लगे होते है जिन्हें लोग काफी ज्यादा यूज करते है क्योंकि वह उनको सुविधाजनक लगते है इसी के साथ इन वाइ-फाई को यूज करने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना पड़ता है।
लेकिन यह Public Wi-Fi आपके लिए बिल्कुल भी सुरक्षिचत नहीं होते हैं। दरअसल लोकल वाई-फाई को हैकर्स काफी आसानी से टारगेट बना लेते है। तो आइए आपको बताते है कि आप इनसे कैसे सुरक्षित रह सकते हैं।
Public Wi-Fi में सुरक्षा की कमी :
बता दें कि CIRT-IN ने इस बात की जानकारी दी कि साइबर क्रिमिनल पब्लित में लगे हुए वाई-फाई पर अनसिक्योर्ड कनेक्शन को काफी ज्यादा आसानी से हैक कर लेते है। जिससे वह यूजर्स के सभी डाटा को चोरी कर सकते हैं। जिसके बाद सरकार ने लोगों को इस बात की सलाह वह नेटवर्क से जुड़े हुए सभी ट्रांजैक्शन या फिर पर्सनल लोन की जानकारी दर्ज न करें।
सरकारी एजेंसी ने शेयर किए सेफ्टी टिप्स :
सरकार इसके लिए जागरुकता अभियान भी चला रही है जिसके अनुसार CIRT-IN ने लोगों कुछ जरुरी सेफ्टी प्रैक्टिस टिप्स दिए हैं। जिसके चलते लोगों को यह बताया गया है कि लोग Public Wi-Fi का यूज करते हुए किसी भी लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें। इसी के साथ ही आप जिन ऐप्स का यूज कर रहे है उनका लॉग इन पासवर्ड न डाले क्योंकि इस भी चीजों का हैकर्स लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़े :- देश की इस प्राइवेट सेक्टर बैंक मिल रहा है FD पर सबसे ज्यादा ब्याज, निवेश करने का है बेहतरीन मौका