स्मार्टवॉच की दुनिया में एक और नई वाच बाजार में उतर गयी है। इस स्मार्टवॉच का नाम Prowatch X है। इस वाच को लावा के सब ब्रांड Prowatch ने भारत में उतारा है। यह स्मार्टवॉच आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ-साथ शानदार डिज़ाइन ऑफर कर रही है। यह वाच VO2 मैक्स मैजरमेंट के साथ ही बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग जैसे फीचर से लैस है। कंपनी का कहना है कि यह वाच आपको किफायती दामों में बेशुमार फीचर्स का मजा दे सकती है। तो चलिए जानते है इस वाच के बारे में कि आखिर क्या खास है इस डिवाइस में:-

Prowatch X: फीचर्स

फीचर्स के बारे में बात करें तो इस Prowatch X स्मार्टवाच में आपको क्या-क्या मिलेगा? आइये जानते है इस लिस्ट में:-

  • 360 डिग्री फिटनेस सुइट
  • बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग फीचर
  • हार्ट रेट वैरिएबिलिटी
  • फाइंड माई वॉच एंड फोन
  • इवेंट रिमेंबर

इन फीचर्स कि अगर बात करें तो 360 डिग्री फिटनेस सुइट में आपको VO2 मैक्स, बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग और हार्ट रेट वैरिएबिलिटी जैसी सुविधाएँ मिलेंगी। कार्डियोवस्कुलर फिटनेस का ध्यान रखने के लिए VO2 Max मैजरमेंट फीचर दिया गया है। एथलीट्स और फिटनेस के प्रति जुनूनी लोगों के लिए यह डिवाइस बहुत काम की होने वाली है क्यूंकि VO2 Max मैजरमेंट फीचर की मदद से रनिंग, साइक्लिंग और हाई-इंटेनसिटी वर्कआउट का डाटा आप आसानी से मेजर कर पाएंगे। साथ ही बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग फीचर आपके शरीर के हार्ट रेट को मापने में एवं स्ट्रेस लेवल, स्लीप क्वालिटी और डेली की एक्टिविटी में यूज हो रही एनर्जी पर नजर रखता है। इस स्मार्टवॉच में आपको किसी भी इवेंट के रिमाइंडर के लिए और फाइंड माई वॉच एंड फोन जैसे फीचर से लैस है।

Prowatch X

डिज़ाइन का तो क्या कहना!

Prowatch X का डिस्प्ले AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 500 nits ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। साथ ही यह डिस्प्ले ऑन डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन से भी युक्त होगा। इस वाच में इनबिल्ट जीपीएस, 6-एक्सिस मोशन सेंसर और कंपास आदि भी देखने को मिलता है। साथ ही पानी से सुरक्षा की बात की जाये तो यह वाच IP68 की वाटर प्रूफ रेटिंग के साथ आ रही है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी लाइफ काफी स्ट्रांग है। एक बार चार्ज करने पर 8-10 दिन तक यह बैटरी चल सकती है।

क्या है कीमत?

कंपनी ने Prowatch X की कीमत मात्र 4,499 रुपये रखी है। यह वाच मेटल स्ट्रिप, नायलॉन और सिलिकॉन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। अगर आप इस वाच को खरीदना चाहते है तो इसे आप 15 से 18 फरवरी तक प्री-बुक कर सकते है। साथ ही आप अलग-अलग बैंकों के कार्ड से 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी उठा सकते है। इस डिवाइस को आप फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे और इसकी बिक्री 21 फरवरी से शुरू हो जाएगी। इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि कंपनी इस वाच पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है। इस Prowatch X के बारे में और अधिक जानकारी के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करना न भूलें।

यह भी पढ़े:- इन गैजेट्स की मदद से करें धांसू तरीके से पढाई, एग्जाम में आएंगे अच्छे मार्क्स