जब से सरकार ने आयुष्मान कार्ड (Ayushmann Card) की सुविधा शुरू की है तब से लोग इसे बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं और अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आयुष्मान कार्ड हासिल कर लिया है. आपको बता दे कि सरकार इस पहल से जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही है, ताकि लोग पैसे की कमी के कारण सही इलाज से वंचित न रह सके,

पर अधिक संख्या में आयुष्मान कार्ड (Ayushmann Card) बनवाए जाने के कारण लोगों के लिए इसे बनवाने में काफी परेशानी भी आ रही है जिस वजह से ऑनलाइन प्रक्रिया को चालू कराया गया है.

इस तरह से Ayushmann Card करें ऑनलाइन अप्लाई

आयुष्मान कार्ड (Ayushmann Card) के लिए अब ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता हैं. अब आपको लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार ने पहले इसे लेकर कई कैंप लगाए थे और लोगों का कार्ड बनवाया था लेकिन अगर आप घर बैठे ही यह सुविधा हासिल कर सकते हैं.

आपको इसके लिए विभाग की अधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा और केवाईसी करने के लिए अपने नाम के सामने क्लिक करना होगा. उसके बाद अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को देना होगा जिसके बाद ओटीपी आएगा. इसके बाद आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो उस वक्त क्लिक करके अपलोड करना होगा. इसकी बाद की प्रक्रिया में आपको अपनी महत्वपूर्ण जानकारी देनी होगी.

ये लोग उठा सकते हैं फायदा

आयुष्मान कार्ड (Ayushmann Card) बनवाने के लिए सबसे पहले तो व्यक्ति की नागरिकता मूल रूप से भारतीय होनी चाहिए. साथ ही साथ आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए जिससे पता चले कि आपकी आर्थिक स्थिति क्या है. अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं तो आपकी आयु कम से कम 10 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए.

आवेदन करने वाले के नाम पर कोई विशेष प्रॉपर्टी या चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए. अगर वह व्यक्ति किसी भी सरकारी नौकरी या फिर राजनीतिक पद से जुड़ा हुआ है तो उसे आयुष्मान कार्ड (Ayushmann Card) का लाभ नहीं दिया जाएगा. इस कार्ड के अंतर्गत 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करवाया जाता है, जो देश की सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में इलाज के लिए मान्य होती है.

ALSO READ:LPG Cylinder Price: अब 450 रुपए में मिलेगा LPG Cylinder, सरकार ने दिया सुनहरा मौका, ऐसे ले लाभ