इन दिनों ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर अलग-अलग सेल चल रही हैं और यहां पर इलेक्ट्रॉनिकस आइटम्स पर बंपर छूट ऑफर किया जा रहा है। अगर आप भी इस Sale का फायदा उठाकर Printer खरीदने जा रहे हैं तो आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। ई-कॉमर्स साइट पर Epson, HP, Canon, Brother सहित कई कंपनियों के प्रिंटर देखने को मिल जाएंगे लेकिन इसमें आपको सावधानी से चुनाव करना होगा। इस आर्टिकल में हम इसी को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

जरूरतों को समझने के बाद करें डील

अगर आप अमेजन-फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म पर सस्ते में मिल रहे Printer को बिना सोचे-समझे खरीद लेते हैं तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। सबसे पहले आप अपनी जरूरत को अच्छी तरीके से समझें कि आपको Printer का इस्तेमाल कहां करना है। स्कूल असाइनमेंट, फोटोज, टिकट्स किसके लिए आपको इस डिवाइस को खरीदना है, यह तय करने के बाद बेहतरीन प्रिंटर में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Printer के Features पर डालें नजर

एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रिंटर की डील करने से पहले उसके फीचर्स पर अच्छी तरीके से रिसर्च करें। जैसे कि आप Wireless Printer के जरिए आप उसे लैपटॉप या फोन से कनेक्ट करके होने वाले प्रिंट को देख सकते हैं। इसके अलावा ऐसे प्रिंटर को सर्च करें, जिसमें इंक रिफिल करना काफी आसान हो। साइज पर आप जरूर ध्यान दें।

ध्यान न देने पर महंगा पड़ सकता है सौदा

अगर आप Printer की डील करने जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों पर ध्यान जरूर दें वरना यह आपको महंगा पड़ सकता है। सबसे जरूरी बात है कि आप Printing के खर्च पर ध्यान दें। अगर आप घरेलू इस्तेमाल के लिए इसे खरीदने जा रहे हैं तो कॉम्पैक्ट प्रिंटर अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा मोबाइल ऐप या क्लाउड प्रिंटिंग के सपोर्ट को जरूर चेक कर लें। इसके अलावा एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर प्रिंटर सस्ता हो और उसका कार्टेज महंगा आता हो तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

एक कार्टेज में आप कितने पेज प्रिंटर कर सकते हैं और उसे रिप्लेस या रिफिल करना कितना आसान है, इसे जरूर चेक करें। अगर आपका Printing के साथ भविष्य में स्कैनिंग या कॉपिंग की जरूरत पड़ सकती है, तो उसके लिए ऑल-इन-वन प्रिंटर को आप ज्यादा प्राथमिकता दें। अगर आप इन बातों को ध्यान में रखते हैं तो आप अपने आपको डील के बाद ठगा महसूस नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-लूट लो! Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिल रही बंपर छूट, 45 हजार कम में खरीदने का मौका