प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज 'Panchayat' ने अपनी सादगी, हास्य और दिल को छू लेने वाली कहानी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। अब तक इसके चार सीजन रिलीज हो चुके हैं और हर सीजन दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है और खूब वाहवाही बटोरी है। 24 जून को आए चौथे सीजन 'Panchayat-4' ने एक बार फिर अपनी दमदार कहानी और यादगार किरदारों से दर्शकों का दिल जीत लिया और अब मेकर्स ने 'Panchayat-5' की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

Panchayat-5' का पहला पोस्टर जारी

'Panchayat सीजन-4' की जबरदस्त सफलता के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने इसके अगले सीजन की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसने फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। शो के निर्माताओं ने 'Panchayat-5' का पहला पोस्टर जारी किया है और साथ ही यह भी बताया है कि नया सीजन साल 2026 में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा। इस बार कहानी और भी दिलचस्प मोड़ लेने वाली है, जहां विनोद उपप्रधान बनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाते नजर आएंगे, वहीं प्रहलाद राजनीति में कदम रखते हुए विधायक का चुनाव लड़ते नजर आएंगे।

Panchayat ने की दर्शकों के दिलों पर राज

प्राइम वीडियो ने 'Panchayat-5' का पोस्टर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि फुलेरा वापस आने के लिए तैयार हो जाइए। जल्द ही 'Panchayat' का पांचवा सीजन आपके बीच होगा। बताया जा रहा है कि 'Panchayat-5' पर काम शुरू हो चुका है। साल 2018 में पहले सीजन की रिलीज के साथ ही 'Panchayat' ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। समय के साथ यह शो न सिर्फ देशभर में लोकप्रिय हुआ, बल्कि अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के साथ भी इसका गहरा और भावनात्मक जुड़ाव स्थापित हुआ।

यह भी पढ़ेंः- Samsung Galaxy M36 : बजट में मिल रहा है बेहतरीन कैमरा और पावरफुल बैटरी

कैसी है सीरीज

हर सीजन के साथ 'Panchayat' नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सीरीज के निर्माता विजय कोशी ने 'Panchayat' को लेकर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि अमेजन प्राइम वीडियो के साथ मिलकर 'Panchayat' को आकार देना और पिछले कुछ सालों में इसकी जबरदस्त सफलता देखना हमारे लिए एक अविस्मरणीय यात्रा रही है।

यह शो हमारे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि यह ग्रामीण भारत की सादगी, हास्य और मानवीय भावनाओं को बेहद खूबसूरती से पेश करता है। हम इस सफर को आगे बढ़ाने के लिए बेहद उत्साहित हैं और साल 2026 में दर्शकों के सामने 'Panchayat सीजन 5' लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।