सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL लोगों के बीच अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के कारण काफी ज्यादा लोकप्रिय बनी हुई है. जो प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी नहीं कर पाती है वह BSNL करता हैं. अभी के समय कंपनी के पास अपने यूजर्स के लिए कई सारे प्रीपेड रिचार्ज प्लान मौजूद हैं.
जो कि काफी सस्ती कीमत पर एक लंबी वैलिडिटी के साथ आते हैं. आज हम आप को BSNL के दो ऐसे प्लान के बारें में बताने जा रहे जिनमें केवल 1 रुपये का अतंर है लेकिन आपको एक प्लान में 29 दिनों कि वैलिडिटी ज्यादा मिलती हैं.
BSNL का 1199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :
BSNL कंपनी इस प्लान में अपने यूजर्स को पूरे 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ 24 जीबी डाटा और हर रोज 100 एसएमएस के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग देती है.
इसी के साथ अगर 336 दिनों में आपका डेटा खत्म हो जाता है तो आप इसमें अलग से भी डाटा करवा सकते हैं. इस पूरे प्लान के हिसाब से अगर देखा जाए तो यह प्लान आपको केवल 3.58 रुपये दिन के हिसाब से पड़ रहा है जो कि काफी ज्यादा किफायती हैं॥
BSNL का 1198 रुपये वाला रिचार्ज प्लान :
BSNL कंपनी इस प्लान में अपने सभी यूजर्स को पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी देता है. जिसमें यूजर्स को हर महीने यूजर्स को हर महीने में 300 मिनट की वॉइस कॉलिंग और हर महीने 30SMS इसी के साथ ही हर महीने 3 GB डाटा मिल जाता हैं. इस हिसाब से यूजर्स को पूरे 365 दिनों में 36 GB मिलता हैं. जो कि यूजर्स को एक दिन के हिसाब से 3.28 रुपये का पड़ता हैं.
यूजर्स के लिए कौन सा रिचार्ज है बेस्ट :
BSNL कंपनी के यह दोनो प्लान ही काफी कीफायती कीमत पर आते हैं. आप इनकी कीमतों में साफतौर पर देख सकते हैं कि इसमें केवल 1 रुपये का ही फर्क है.
इस हिसाब से अगर आप दो सिम यूज करते है और BSNL सिम को केवल एक्टिव रखना चाहते है तो आपके लिए1198 रुपये वाला प्लान बेस्ट रहेगा. लेकिन अगर आप सिम से अनलिमिटेड कॉलिग करना चाहते है तो आपके लिए 1199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान बेस्ट होने वाला हैं.
ये भी पढ़े :- Toyota की यह कार फुल टैंक में चलती 1100 km से ज्यादा, ADAS और 6 एयबैग के साथ मिलते है कमाल के फीचर्स