PPF Scheme : आज के समय में हर आदमी बस यही चाहता है कि उसके पास ज्यादा से ज्यादा पैसों हो. इसी के साथ ही वह उन पैसों को सेव रख सकें. कई लोग तो पैसों को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह की स्कीम में अपने पैसों का निवेश करते है जिससे उनको बाद में काफी ज्यादा रिटर्न मिल जाता है.?
और उनका पैसा भी सुरक्षित रहता हैं. तो अगर आप भी कोई ऐसी स्कीम में अपने निवेश करने की सोच रहे है जिसमें आपके पैसे सुरक्षित रहे और आपको उन पैसों से मुनाफा भी मिलता है तो आपके लिए PPF स्कीम से बेहतरी और कुछ हो ही नहीं सकता है. PPF Scheme का सबसे ज्यादा लाभ यह होता है कि इसमें आप छोटी रकम से ही निवेश करना शुरु कर सकते हैं.
PPF Scheme यानी की पब्लिक प्रोविडेंट फंड :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप PPF Scheme में केवल 500 रुपये हर साल का निवेश करके काफी मोटी रकम बना सकते हैं. लेकिन अगर आप इसमें ज्यादा पैसों को निवेश करना चाहते है तो उसके लिए आप PPF Scheme में 1 लाख 50 तक का ज्यादा से ज्यादा निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के समय सीमा की बात करें तो वह 15 साल के लिए होती हैं. लेकिन इसे आप 5 साल के लिए बढ़वा भी सकते हैं.
समय सीमा खत्म होने के बाद PPF Scheme के ब्याज से कर सकते है मोटी कमाई :
PPF Scheme की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इसमें आप अकाउंट बने हुए ब्याज से भी आप काफी ज्यादा मोटी कमाई कर सकते हैं. वो कैसे हो हम आपको बताते हैं. मान लिजिए की आप हर महीने के 30 हजार रुपये कमाते है तो इस हिसाब से आपकी सलाना कमाई 3 लाख 60 हजार रुपये हुई जिसमें से आप अगर हर साल 1 लाख 50 हजार रुपये का निवेश PPF स्कीम में करते है.
तो 15 साल में आप कुल 40 लाख 68 हजार 209 रुपये का निवेश करेंगे. लेकिन 15 साल बाद आप इस स्कीम से अपने पैन न निकाल कर इसे 5 साल के लिए एक्सटेंड कर देते हैं. तो ऐसे में आपका कुल फंड 66 लाख 58 हजार 288 रुपये हो जाएगा. इसी के साथ ही इस स्कीम को एक बार और 5 साल के लिए एक्सटेंड करना होगा यानी की अब 25 साल में आपके द्वारा निवेश किया गया फंड 1 करोड़ 3 लाख 8 हजार 15 रुपये हो जाएगा.
25 साल बाद मिलेगा ब्याज से मुनाफा :
अगर जैसा मैने आपको बताया आप वैसा ही करते है तो 25 साल बाद आपका PPF अकाउंट मैच्योर हो जाएगा. जिससे अब आप इस फंड में पैसे जमा नहीं कर पाएंगे लेकिन अगर आप अकाउंट में जमा राशि को निकालते नहीं है तो आपको हर साल इसमें 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर से आपका पैसा बढ़ता रहेगा.
जिससे हर साल आप 7 लाख 31 हजार 869 रुपये का मुफाना कर सकते है. इसमें सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका जमा किया गया पैसा तो सुरक्षित है ही साथ ही में आपको हर साल 7 लाख 31 हजार 869 रुपये मुनाफा भी मिलता रहेगा.
ये भी पढ़े :- अगर आप भी म्यूचुअल फंड में करते है निवेश तो याद रखे यह शर्तें, प्रॉफिट पर नहीं लगेगा TAX