अमेरिका की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Beats के प्रीमियर ईयरबड्स Powerbeats Pro 2 की Sale आज से शुरू हो गई है। अगर आप एथलीट या फिटनेस फ्रीक हैं तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट साबित होने वाला है। इस Premium Earbud में हार्ट रेंट सेंसर, 90 मिनट के प्लेबैक के साथ ढेर सारे शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।
अमेरिकी कंपनी ने एथलीट्स और फिटनेस फ्रीक लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस Premium Earbud को लॉन्च किया है। इसमें आपको एक्टिव हार्ट रेट ट्रैकिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। अगर आप भी Powerbeats Pro 2 को खरीदना चाहते हैं तो आज से इसकी Sale लाइव हो गई है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में सब कुछ।
Powerbeats Pro 2 Features
Powerbeats Pro 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें दिए गए हार्ट रेट सेंसर के चलते प्रत्येक Earebud वर्कआउट के दौरान आपके हार्ट रेट को मॉनीटर करता है। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के फीचर को भी पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया, जो कि आपको ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ मिलने वाला है। रिडिजाइन्ड ईयर हुक और साउंड को सिग्निफिकेंट फीचर्स के जरिए अपग्रेड किया गया है।
Powerbeats Pro 2 Battery Backup
ईयरबड्स में बैट्री बैकअप काफी मायने रखता है, ऐसे में इस प्रीमियम ईयरबड Powerbeats Pro 2 में आपको Single Charging में 45 घंटे का बैट्री बैकअप मिलेगा। कलर्स की बात करें तो यह आपको Jet Black, Quick Sand, Hyper Purple और Electric Orange कलर में मिलने वाला है।
Powerbeats Pro 2 में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट
Powerbeats Pro 2 बैट्री का जो केस है, वो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। केस को भी इस बार काफी अपग्रेड किया गया है और यह बड्स को काफी तेजी से चार्ज करेगा। इसमें लगा Pro2 एलईडी ऑप्टिकल सेंसर हार्ट रेट मॉनिटरिंग को ऑफर करता है। ब्लड सर्कुलेशन को मापने के लिए इसका सेंसर प्रति सेकंड 100 से अधिक बार Blink करता है।
Powerbeats Pro 2 में होगा 90 मिनट का Playback
Powerbeats Pro 2 में आपको मात्र 5 मिनट की चार्जिंग में 90 मिनट का प्लेबैक मिलता है। एक दिन पहले 12 फरवरी को ही बीट्स ने ‘‘Listen to Your Heart’’ कैंपेन भी लॉन्च किया था। इस कैंपेन के लिए कंपनी LeBron James, Lionel Messi और Shohei Ohtani जैसे मशहूर एथलीट्स को अपने साथ लेकर आई थी।
Powerbeats Pro 2 Price
प्रीमियर ईयरबड Powerbeats Pro 2 के प्राइस की बात करें तो यह आपको 29,900 रूपए में मिलने वाला है।
यह भी पढ़ेंः-Xiaomi Pad 7 Review: स्लिम डिजाइन, दमदार बैट्री बैकअप, मल्टीटास्किंग के साथ हिलाएगा मार्केट