अक्सर लोग सड़क पर बने गड्ढों की वजह से परेशान होते हैं और इसे Road Accidents के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार माना जाता है। जब कभी लोग सड़क पर चल रहे होते हैं और अचानक उनके सामने गड्ढा आ जाता है तो वह बड़बड़ाते हुए आगे बढ़ जाते हैं। वह शिकायत करने की सोचते भी नही हैं क्योंकि उसके लंबे प्रोसेस की बात सोचकर भी वह सिहर उठते हैं। हालांकि, हम आपको Government Application Sameer के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप चुटकियों में खराब सड़क या गड्ढे की शिकायत कर सकते हैं।

इंस्टाॅल करें ये एप्लीकेशन


अगर आप टूटी सड़क या उसमें बने गड्ढों की शिकायत कर अपने जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाना चाहते हैं तो आपको Government Application Sameer को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। यह एप्लीकेशन भारत सरकार के सेंट्रल पाॅल्यूशन बोर्ड द्वारा तैयार किया गया है।

इसे बनाने का मुख्य उद्देश्य यह था कि नेशनल एयर क्वाॅलिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई की हर घंटे रिपोर्ट मिल सके। इस ऐप में आपको टूटी हुई सड़क या गड्ढे की शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी दी गई है। इसके जरिए आप फोटो के साथ सेंट्रल पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) को अपनी शिकायत भेज सकते हैं।

दोनों प्लेटफाॅर्म पर है मौजूद

Government Application Sameer दोनों प्लेटफाॅर्म पर उपलब्ध है। अगर आप एंड्राॅयड स्मार्टफोन यूज करते हैं या फिर आईओएस, दोनों में आप आसानी से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप इसके जरिए टूटी या खराब सड़क की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फाॅलो करना होगा।

यह भी पढ़ेंः-Samsung Galaxy F36 5G : मिड-बजट बाजार में नया खिलाड़ी, भारत में इस तारीख को होगा लॉन्च

Government Application Sameer पर ऐसे दर्ज कराएं शिकायत

सेंट्रल पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) का यह मानना है कि टूटी हुई सड़कें और खुले हुए गड्ढे Air Pollution के प्रमुख कारणों में से एक हैं। अगर आप इसकी शिकायत दर्ज कराने चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Government Application Sameer को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद शिकायत को दर्ज करने या फिर इसे ट्रैक करने के लिए लाॅगिन करना होगा। अगर आपने इस पर अकाउंट नहीं भी बनाया है तो भी आप लाॅगिन पर क्लिक करके अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।

इसके बाद एप्लीकेशन में नीचे की तरफ कंप्लेंट का ऑप्शन दिख जाएगा। इसके बाद एड न्यू एप्लीकेंट पर टैप करने पर आपके फोन के कैमरे को इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी जाएगी। इसे एलाउ करना होगा। इसके बाद टूटी सड़क या गड्ढों के लिए आपको अनपेव्ड रोड/पिट को शिकायत की कैटगरी में चुनना होगा। इसे चुनने के बाद आप सड़क या गड्ढे की फोटो Attach कर दें व राज्य, शहर, इलाके का पता और पिन कोड जैसी जानकारी को जरूर भर दें। इसके बाद आप अपनी शिकायत दर्ज कर पाएंगे और फिर शिकातय को Track भी कर पाएंगे।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।