Post Office: अगर आप अपने भविष्य की बचतों के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए पोस्टऑफिस (Post Office) की ये स्कीम लाभदायक साबित हो सकती है. इसमें निवेश करने से आपको भविष्य में मोटा मुनाफा हो सकता है. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की टाइम डिपॉजिट स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है.

इस स्कीम में आप अपने परिवार में किसी का भी खाता खुलवा सकते हैं. परिवार में भाई-बहन, माता-पिता या पत्नी के नाम से निवेश कर टैक्स सेविंग के साथ आप फिक्सड रिटर्न का फायदा ले सकते हैं. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की ये स्कीम आपके लिए FD के रूप में ही काम करेगी. सरकार की ओर से मिल रही गारंटी और ब्याज दर जैसी खासियतें इसे भरोसेमंद बनाती हैं. इसमें निवेश करने में आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती.

ये है पोस्टऑफिस (Post Office) की TD स्कीमः

पोस्टऑफिस (Post Office) में टाइम डिपॉजिट यानी FD अकाउंट पर चार अलग-अलग अवधियों के लिए खोला जा सकता है. अगर आप इसमें 1 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 6.9 फीसदी ब्याज के हिसाब से पैसा रिटर्न होगा, वहीं अगर आप 2 साल के निवेश करके हैं तो आपको 7 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से पैसा दिया जाएगा.

3 साल के लिए अगर आप पैसा निवेश करते हैं तो आपको 7.1 फीसदी ब्याज के हिसाब से पैसा रिटर्न दिया जाएगा. अगर आप 5 साल के इसमें निवेश करते हैं तो आपको 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा.

हर साल का अलग-अलग है ब्याज दरः

इसमें निवेश करने के लिए न्यूनतम सीमा 1 हजार है इसके अलावा आप इसमें अधिकतम सीमा के साथ निवेश कर सकते हैं. अधिकतम सीमा इसमें कोई नहीं है. आप जो भी पैसा निवेश करना चाहते हैं कर सकते हैं. इस स्कीम में आपको एक और सहूलियत प्रदान की गई है कि अगर आपको ज्वाइंट खाता खुलवाना है तो भी खुलवा सकते हैं.

2 लाख का निवेश, इतना मिलेगा रिटर्नः

अगर आप अपनी पत्नी के नाम से पोस्टऑफिस (Post Office) की इस स्कीम में 2 लाख रूपया 2 साल के लिए जमा करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 2 लाख 29 हजार सात सौ छिहत्तर रूपये मिलगें. इसमें बाजार का कोई प्रभाव नहीं होता है. इसमें आपकी राशि पूरी तरह सुरक्षित होती है. किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होता है.

ये भी पढ़ेंः Toll Policy: 3000 रूपये का पास बनवाईये, 1 साल टोल से फ्री हो जाईये, नितिन गडकरी का धांसू आईडिया