Luxury Cars के शौकीन भारतीयों के लिए Porsche ने दो नई कारों को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Porsche Cayenne और Cayenne Coupe के ब्लैक एडिशन को बाजार में उतार दिया है। यह काफी लिमिटेड एडिशन है और इसके एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर भी ऑल ब्लैक लुक में मिलेगा। आइए आपको इसकी कीमत और इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं सारी डिटेल।
Porsche Cayenne और Cayenne Coupe : इतनी है कीमत
Porsche Cayenne और Cayenne Coupe को कंपनी ने भारतीय बाजार में उतार दिया है, जिसे ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल सकता है। पोर्से कैने ब्लैक एडिशन के कीमत की बात करें तो इसकी 1.80 करोड़ रूपए रखी है। इकसे अलावा पोर्से कैने कूप के ब्लैक एडिशन की कीमत 1.87 करोड़ रूपए है। यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं और अगर आप इसे खरीदते हैं तो इसकी ऑन रोड प्राइस कुछ ज्यादा हो सकती है।
खास है Exterior
Porsche Cayenne और Cayenne Coupe के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें हेडलैंप, बाहरी शीशों, विंडो ट्रिम्स और बैज के आस-पास ब्लैकआउट एक्सेंट मिलने वाला है। इसके अलावा 21 इंच का आरएस स्पाइयर अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं, जबकि एग्जॉस्ट पाइप्स पर गहरे कांस्य कलर की फिनिशिंग भी दी गई है।
दोनों मॉडल्स में एलईडी पडल लैंप भी मिलता है। इसका ब्लैक एडिशन ब्लैक पेंट स्कीम, व्हाइट, कैरारा व्हाइट मेटैलिक, डोलोमाइट सिल्वर मेटैलिक, क्वार्ट्जाइट ग्रे मेटैलिक, कारमाइन रेड और कैशमेयर बेज मेटैलिक रंगों में भी उपलब्ध है। अगर आप इसे दूसरे कलर में Select करना चाहते हैं तो आप 7.30 लाख रूपए देकर दूसरा कलर भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
इंटीरियर है काफी लग्जरी
Porsche Cayenne और Cayenne Coupe के इंटीरियर पर नजर डालें तो इसमें ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, ब्रश्ड एल्युमिनियम इनले, इल्युमिनिटेड डोर सिल्स के साथ 14-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और 710 वॉअ का 14-स्पीकर ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है Mahindra XUV700 Facelift, जानिए कब होगी लॉन्च
हालांकि, कंपनी ने डिजिटल कंसोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया है। इंजन की बात करें तो इसमें 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है, जो कि 348 बीएचपी की पावर के साथ 500nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।