अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं और 21,000 से कम बजट में पावरफुल प्रोसेसर वाला फोन चाह रहे हैं तो POCO X7 5G आपके लिए सबसे बेस्ट फोन साबित हो सकता है। इस समय इस फोन पर बेस्ट ऑफर मिल रहा है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए POCO X7 5G को बैंक और कई दूसरे ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।
POCO X7 5G: मिलेगा बेहतरीन एक्सपीरियंस
गेमर्स को ध्यान में रखते हुए इस स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मेगा बैट्री भी दी गई है, जिससे आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलने वाला है। कुछ ही महीने पहले भारत में लॉन्च हुए इस फोन की कीमत ऑफर्स लागू होने के बाद काफी कम हो जाती है। आइए आपको बताते हैं कि POCO X7 5G पर क्या ऑफर्स मिल रहा है और इसे आप Flipkart से कितने कीमत पर खरीद सकते हैं।
ऑफर एंड डिस्काउंट
POCO X7 5G इस समय ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 21,999 रूपए में लिस्टेड है। इस पर आपको 2,445 रूपए के हिसाब से EMI ऑप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस पर मोटा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
हालांकि, आपके फोन के कंडीशन के हिसाब से ही एक्सचेंज की रकम डिसाइड होगी। अगर आप इस स्मार्टफोन को लेते समय एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलता है। किसी भी बैंक से ट्रांजैक्शन करने पर 1,000 रूपए की छूट मिल रही है। स्पेशल कूपन के जरिए भी इसमें आपके करीब 6,000 रूपए बच सकते हैं।

POCO X7 5G Specifications
इस फोन के Specifications के बारे में बात करें तो इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन कॉस्मिक सिल्वर, ग्लेशियर ग्रीन और येलो मिलता है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच की .5K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 120hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करता है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है, जो कि LPDDR4X और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें आपको 5,500mAH की बैट्री 45 W टर्बो चार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है।
कंपनी का दावा है कि केवल 47 मिनट में ही यह फोन 100% चार्ज हो जाएगा। पोको कंपनी का यह फोन कम कीमत में AI फीचर्स का भी मजा देगा। इसमें एआई नाइट मोड, एआई मैजिक इरेजर प्रो और एआई स्काई रिप्लेसमेंट जैसे कई शानदार फीचर भी दिए गए हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें रियर पैनल में 50 मेगापिक्सल (MP) का सोनी LYT-600 कैमरा और 8 मेगापिक्सल (MP) का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल (MP) का सेंसर लगा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः-Mobile Phone Export में भारत बनेगा महाशक्ति, ICEA की रिपोर्ट ने दे दी झलक