अगर आपका बजट 10,000 है और आप फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 3 मार्च को भारतीय बाजार (Indian Market) में लॉन्च होने वाला Poco M7 5G Smartphone आपके लिए सबसे बेहतर साबित होने वाला है। यह फोन मार्केट में M सीरीज के फोन Poco M6 5G Smartphone को रिप्लेस करने वाला है। आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स।
Poco M7 5G Smartphone की इतनी होगी कीमत
Xiaomi के सब ब्रांड Poco ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि आने वाले 3 मार्च को भारतीय बाजार में Poco M7 5G Smartphone लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा जो पोस्ट शेयर किया गया, उसके मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन Blue Color में आएगा।
इसके अलावा इसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल भी मिल सकता है। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह फोन 10,000 रूपए के budget में लॉन्च किया जा सकता है।
Poco M7 5G Smartphone में इतनी होंगी खूबियां
Poco M7 5G Smartphone के खूबियों पर नजर डालें तो इसमें आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen2 चिपसेट मिल सकता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 12GB तक की RAM मिल सकती है। मार्केट में लॉन्च होने वाले Poco M7 5G Smartphone को सबसे पहले गूगल प्ले कंसोल पर स्पॉट किया गया था।
यह फोन गीकबेंच की वेबसाइट पर मॉडल नंबर 24108PCE21 के साथ भी स्पॉट किया जा चुका है। Poco M7 5G Smartphone Android14 पर बेस्ड HyperOS पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रीनो 613 GPU और 6GB रैम मिल सकता है।
Poco M6 5G Specifications
Poco M6 5G फोन में 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले 90 hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ SoC दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल (MP) और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल (MP) का मिलता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको मेगा बैट्री मिलती है। यह 5000mAH की जंबो बैट्री के साथ 18 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है।
यह भी पढ़ेंः-AI में रिलायंस करने जा रही बड़ा निवेश, Assam में बनाएगी AI Data Centre