कैमरे के मामले में पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाने वाले चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO के अपकमिंग स्मार्टफोन POCO F7 Series को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कंपनी जल्द ही इस सीरीज के फोन को Global Market में लॉन्च कर सकती है। इसके पहले कंपनी ने पिछले दिनों M7 सीरीज को मार्केट में उतारा था। आइए जानते हैं कि अपकमिंग POCO F7 Series को कंपनी किस देश में पहले लॉन्च करने वाली है और इसमें क्या खूबियां देखने को मिल सकती है।
इस देश में हो सकता है Launch
ओप्पो कंपनी अपने POCO F7 Series को सबसे पहले सिंगापुर के मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इसके लिए सिंगापुर में Event का आयोजन भी कंपनी की तरफ से किया जा रहा है। रिपोर्ट्स पर गौर करें तो ओप्पो कंपनी Series को 27 मार्च 2025 को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra शामिल हो सकते हैं।
POCO F7 Series में मिलेगी जंबो बैटरी
इस Series को लेकर जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उसके मुताबिक कंपनी POCO F7 Pro में Redmi K80 की तरह ही फीचर्स ऑफर कर सकती है। Series में 5300mAH की बैटरी 90 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश हो सकती है, जो कि मार्केट में तहलका मचा सकता है। Series के Pro में 90 वॉट और Ultra में 120 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ग्राहकों को मिल सकता है।
POCO F7 Series के अनुमानित फीचर्स
POCO इंडिया के हेड हिमांशु टंडन की मानें तो कंपनी का पूरा फोकस ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा बैटरी कैपिसिटी देना है। Indian Model में कंपनी की तरफ से बड़ी बैटरी पेश की जा सकती है। कहा जा रहा है कि POCO F7 Series में 6550mAH तक की बैटरी भी मिल सकती है। POCO F7 Ultra में 6,000mAH की बैटरी दी जा सकती है। डिस्प्ले पर नजर डालें तो इसमें 6.67 इंच का 2k AMOLED फ्लैट स्क्रीन मिल सकती है।
कैमरा
इसका पीक ब्राइटनेस 3200nits होने के साथ ही यह 120hz का रिफ्रेश रेट भी सपोर्ट करेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी Series में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल (MP) का हो सकता है। पोको एफ7 अल्ट्रा भी काफी पैक वेरिएंट के साथ आ सकता है, जिसमें 10cm का मैक्रो ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः-Samsung Galaxy S25 Edge: कंपनी के सबसे पतले स्मार्टफोन की ऑनलाइन लीक हो गई कीमत, इतना हो सकता है महंगा