भारत में लो बजट रेंज के Smartphone की डिमांड काफी रहती है और अब कंपनियां उसी हिसाब से दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं। अगर आपका बजट 7,000 से भी कम है और आप शानदार फोन खरीदना चाह रहे हैं तो POCO C71 स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

इस दमदार फोन में आपको 5,200mAH की बैटरी के साथ 32 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा मिलता है। इसमें आपको दो कान्फिगरेशन के साथ ही तीन कलर ऑप्शन भी मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में सारी डिटेल।

POCO C71 : Specifications

POCO C71 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसमें 6.88 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। प्रोसेसर की बात करें तो यह UNISOC T7250 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें ग्राहकों 4GB RAM और 6GB RAM का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा 64GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का ऑप्शन मिलता है। इसमें से किसी भी ऑप्शन को आप चूज कर सकते हैं।

Camera Setup

POCO C71 स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सबसे खास बात यह है कि लो बजट में इस हैंडसेट में दमदार बैटरी दी गई है। इसमें आपको 5,200mAH की बैटरी मिलती है, जो कि 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही बॉक्स में 15 वॉट का चार्जर भी आपको मिलने वाला है।

ऐसे में आपको 10 वॉट और 15 वॉट दोनों को ऑप्शन मिलने वाला है, जिससे आप फटाफट अपने मोबाइल को चार्ज कर पाएंगे। यह स्मार्टफोन Android15 पर चलता है और इस पर 2 साल का एंड्रॉयड अपग्रेड और 4 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने वाला है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

इतनी है Price

POCO C71 स्मार्टफोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रूपए, जबकि 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रूपए रखी गई है। यह फोन आप 8 अप्रैल से खरीद सकेंगे और यह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ेंः-Realme 13 Pro पर मिल रही हजारों रूपए की छूट, चूक न जाए मौका