PM Kisan yojna: किसानों के कल्याण के लिए भारत सरकार और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने एक योजना की शुरुआत की. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना में अब तक किसानों को 18 किस्तें मिल चुकी हैं, अब लाभार्थी किसानों की नजर 19 वीं किस्त पर हैं.
PM Kisan yojna: कब आएगी अगली किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan yojna) के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. ये रकम किसानों को एक साल में तीन बार प्रदान की जाती है. हर चार माह के अंतराल में किसानों के खाते में ये राशि भेजी जाती है.
18 वीं किस्त अक्तूबर 2024 में आई थी, इस हिसाब से 19 वीं किस्त जनवरी के आखिरी सप्ताह या फिर फरवरी के महीने के शुरुआत में रिलीज की जा सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है.
PM Kisan yojna: किन किसानों को मिलता है लाभ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत में 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसान आते थे, लेकिन अब इस योजना का अब दायरा बढ़ाते हुए ज्यादा किसानों को लाभ दिया जाता है.
अगर इस योजना का लाभ लेना है तो उसके लिए कुछ नियम बनाए हैं, जिसमें सबसे पहली शर्त ये है कि किसान की आय का जरिया केवल खेती ही होनी चाहिए. सरकारी नौकरी या बिजनेस करने वाले लोग इस योजना के अंदर नहीं आते हैं.
आवेदन का तरीकाः
अगर आप भी किसान हैं और इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, बैंक के खाते का स्टेटमेंट, जमीन के प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और इनकम सर्टिफिकेट होना जरुरी है.
अप्लाई करने के लिए PMKSNY की ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं. वहां पर न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन दिखेगा.
ALSO READ: 20 हजार से भी सस्ते में मिल रहा Motorola Edge 50 Neo, उठा लें मौके का लाभ, सिर्फ इतने दिन की है लुट