PM Mudra Scheme: देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी (unemployment) को देखते हुए हर युवा अपना खुद का Business करने की ही सोच रहा है. लेकिन पैसों की कमी के कारण वह अपने Business की शुरुआत नहीं कर पाते है. ऐसे में अब युवाओं को परेशान होने की बिल्कुल भी जरुरत नही है.

दरअसल हाल ही में भारत सरकार (indian goverbment) ने इस बात का ऐलान किया है कि अब से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार उनकी मदद करेगी. जानकारी के लिए बता दें कि सरकार युवाओं को अपना Business शुरु करने के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगी. इस आर्थिक मदद को पाने के लिए भारत का हर नागरिक आवेदन कर सकता हैं.

भारतीय नागरिकों को सरकार यह Loan नॉन-कॉरपोरेट और गैर-कृषि Business शुरु करने के लिए देगी. सरकार का इस लोन को देने का मुख्य उद्देश्य है कि देश में कोई भी नागरिक बेरोजगार न रहे और अच्छे तरीके से अपना जीवनयापन कर सके.

बता दें कि PM Mudra Scheme के तहत लोन अमाउंट के आधार पर 3 तरह के लोन दिए जाते है. तो आइए हम आपको इस लोन के बारे में पूरी जानकारी देते है.

2015 में शुरु हुई थी PM Mudra Scheme:

इस योजना की शुरुआत भारत सरकार ने साल 2015 में शुरु की थी. तो अगर आप भी इस साल अपना एक नया बिजनेस शुरु करने की सोच रहे हैं तो आपको इस योजना की मदद से 10 लाख रुपये तक का Loan ले सकते हैं.

कौन-कौन ले सकता योजना का लाभ :

PM Mudra Scheme के तहत इस योजना के तहत सरकार 3 तरह के लोन देती है. जिसमें पहले नंबर पर आता है. शिशु लोन, दूसरे पर किशोर लोन और तीसरे नंबर पर आता है तरुण लोन. इन तीनों कैटेगरी में अलग-अलग लोन मिलते है.

इस योजना के तहत शिशु लोन के तहत सरकार 50 हजार का लोन, वहीं किशोर लोन लेने पर 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये का लोन और तरुण लोन के तहत सरकार युवाओं को 5 लाख रुपये तक का लोन देती है. जिससे युवा आराम से अपना बिजनेस शुरु कर सकते है और धीरे-धीरे लोन चुका सकते है.

लोन लेने पर कितना देना होगा ब्याज :

इस लोन को लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसको लेने लेने के लिए आपको किसी गारंटर की भी जरुरत नहीं होती है. इसी के साथ ही इस लोन के लेते समय आपको किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है. इसी के साथ ब्याज दर की बात करें तो अलग-अलग बैंको में ब्याज दरों में अंतर होता है. इस लोन को लेने के बाद आपको 9 से 12 % का ब्याज देना पड़ता है.

PM Mudra Scheme के लिए कौन कर सकता है अप्लाई ?

इस लोन को लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए. इसी के साथ ही युवा का भारतीय नागरिक होना जरुरी है. लोन के लेते समय आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आप जिस भी Business को शुरु करने के लिए लोन रहे है वह Business कोई कॉरपोरेट संस्था न हो.

जरुरी दस्तावेज :

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बिजनेस प्लान, KYC डाक्यूमेंट के साथ-साथ इनकम प्रूफ जैसे दस्तावेज होना जरुरी है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने आस पास की बैंक या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः PM Mudra Scheme: भारत सरकार ने युवाओं के लिए शुरु की यह कमाल की योजना, बिना गारंटी के मिलेंगा 10 लाख रुपये का लोन