भारत ने पाकिस्तान को उसके पापों की सजा दे दी है और फिलहाल युद्धविराम लागू है लेकिन भारत के तेवर सख्त हैं। पीएम Narendra Modi ने देश के नाम अपने संबोधन में पूरी दुनिया को एक सख्त संदेश भी दे दिया है कि अब भारत परमाणु ब्लैकमेलिंग वाली धमकी को सहने वाला नही है। सीजफायर लागू होने के बाद भारत ने पाकिस्तान के परममित्र चीन को धीरे से जोर का झटका दे दिया है। Anti Dumping Duty बढ़ाने के फैसले से चीन लंबे समय तक तड़तपा रहेगा।

5 साल के लिए बढ़ गई Anti Dumping Duty

भारत सरकार ने चीन पर नया टैरिफ बम गिरा दिया है। भारत ने चीन से आयात किए जाने वाले टाइटेनियम डाई ऑक्साइड पर Anti Dumping Duty लगा दी है। सबसे खास बात यह है कि इस डंपिंग ड्यूटी को अगले 5 सालों के लिए लगाया गया है।

Finance Ministry ने लिया फैसला

चीन से आयात होने वाले टाइटेनियम डाई ऑक्साइड पर अगले 5 सालों के लिए लगाए जाने वाले Anti Dumping Duty को वित्त मंत्रालय ने ने 460 डॉलर से 681 डॉलर प्रति मीट्रिक टन के बीच नोटिफाई किया है।

इस फैसले को लेने के पीछे की वजह बताई जा रही है कि भारत के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज को यह जानकारी मिली है कि चीन बहुत ही कम कीमतों में अपने देश में टाइटेनियम डाई ऑक्साइड को डंप कर रहा है। इससे घरेलू उद्योग को नुकसान हो रहा है। चीन की इस हरकत को देखते हुए भारत ने Anti Dumping Duty को अगले पांच सालों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।

इन सेक्टरों पर देखने को मिलेगा असर

भारत द्वारा टाइटेनियम डाई ऑक्साइड पर Anti Dumping बढ़ाने के फैसले का असर कई सेक्टरों पर देखने को मिलने वाला है। चूंकि टाइटेनियम डाई ऑक्साइड का इस्तेमाल पेंट, प्लास्टिक, कागज, खाद्य उद्योग में व्यापक तौर पर किया जाता है। ऐसे में भारत सरकार ने जो कदम उठाया है, उसका असर इस कारोबार पर देखने को मिलेगा।

खास तौर पर पेंट का कारोबार करने वाली कंपनियां काफी फोकस में रहेंगी। इधर भारत ने चीन को जोरदार झटका दिया है, उधर अमेरिका और चीन के बाद ट्रेड डेफिसिट को कम करने को लेकर डील फाइनल हो गई है। समझौत के तहत अब अमेरि को चीन के साथ अपना 1.2 ट्रिलियन डॉलर व्यापार घाटा कम करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः-Honor लाने वाला है ऐसा फोल्डेबल फोन, मच जाएगा तहलका