PM Kisan Yojana: नवरात्रि आने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गया है जिससे पहले किसानों को बहुत बड़ा तोहफा मिलने वाला है. करोड़ों किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 18वीं किस्त के रूप में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.

इस योजना के तहत नवरात्रि में देश भर के 9 करोड़ किसानों के बैंक खाते में ₹2000 ट्रांसफर किए जाएंगे जो कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में भेजी जाएगी. दरअसल यह सहायता 2000-2000 करके तीन किस्तों में दी जाती है.

इस दिन जारी होगी PM Kisan Yojana की 18वीं किस्त

इससे पहले इस योजना की 17वीं किस्त जुलाई महीने में जारी की गई थी, जहां अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर 2024 को पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 18वीं किस्त जारी करेंगे जिसके तहत ₹2000 किसानों के खातों में भेजी जाएगी. आपको बता दे कि इस योजना की शुरुआत दिसंबर 2018 में हुई थी. यह योजना पूरी तरह से सरकार और किसानों के बीच संचालित होती है जिसमें सरकार द्वारा जारी की गई फंड सीधे किसान के बैंक खातों में पहुंचती है.

इस तरह चेक करें PM Kisan Yojana स्टेटस

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 18वीं किस्त पाने के लिए किसानों को के लिए ई केवाईसी अनिवार्य है और अगर आपने अभी तक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप इसे पूरा कर सकते हैं और अगर आप स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर किसान कॉर्नर क्षेत्र पर जाए और उसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस विकल्प को चुने जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपकी किस्त कब तक आपके पास पहुंचेगी. जब तक आप ई केवाईसी नहीं करेंगे, आपके पहचान की पुष्टि नहीं हो पाएगी और आपके खाते में सरकार द्वारा भेजा गया पैसा नहीं आ पाएगा.

ALSO READ:सरकार की तरफ से अब मुफ्त में महिलाओं को मिलेंगे पैसे, महिलाओ के लिए शुरू हुई नई योजना