PM-Kisan Yojana: सरकार द्वारा यह बताया गया था कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त नवरात्रि के दौरान किसानों के खाते में भेज दी जाएगी और 5 अक्टूबर को इसका ऐलान भी किया गया था.
हालांकि अभी भी कुछ किसान ऐसे हैं जिनके खाते में 18वीं किस्त के ₹2000 नहीं गए हैं, जबकि इससे पहले ही सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया था कि किसानों के लिए कुल 20000 करोड रुपए उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं. अगर आपके भी खाते में अभी तक आपकी 18वीं किस्त नहीं आई है तो आप इस तरह से चेक कर सकते हैं.
इस वजह से नहीं आया है पैसा
जिस भी किसान भाइयों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Yojana) की ₹2000 की राशि नहीं आई है तो आप यह जरूर चेक कर ले कि आपने अपना केवाईसी करवाया है या नहीं. अगर केवाईसी में किसी तरह की समस्या होगी तो आपके खाते में 18वीं किस्त आने में परेशानी हो सकती है.
आप अगर नजदीकी सेवा केंद्र में जाकर इसका समाधान करेंगे तो आपकी यह परेशानी हल हो सकती है और सरकार द्वारा भेजे गए पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे और अगर आपकी केवाईसी हो चुकी है फिर भी आपके अकाउंट में पैसे नहीं आए हैं तो आप इसके लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
PM-Kisan Yojana राशि प्राप्त करने के लिए ऐसे करें शिकायत
किसान सम्मन निधि योजना (PM-Kisan Yojana) की 18वीं किस्त अगर आपके खाते में नहीं आई है जबकि आपने अपनी केवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है तो आप हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं, या फिर अगर आपके घर में कोई पढ़ा लिखा है तो ईमेल के माध्यम से भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
इस बात का ध्यान रखें कि सोमवार से शुक्रवार के बीच ही आप ऐसा कर सकते हैं. आप इसके लिए pmkisan-ict@gov.in pmkisan-funds@gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो 1800115526 टोल फ्री नंबर या फिर 01124300606 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
किसी तरह की जानकारी के लिए आप प्रधानमंत्री किसान (PM-Kisan Yojana) के अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर दोबारा से अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारी की जांच करें.