प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत काफी लंबे समय से किसानों द्वारा इसकी 18वीं किस्त का इंतजार किया जा रहा था और अब नवरात्रि के दौरान किसानों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिलेगी. 5 अक्टूबर को किसी भी समय ये राशि किसानों के खाते में भेजी जाएगी.

आपको बता दे की आर्थिक रूप से किसानों को मदद देने के लिए सरकार 6000 रुपए उनके बैंक अकाउंट में भेजती है जिसे चार-चार महीने तीन किश्त में 2000-2000 करके भेजा जाता है. यह केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना (PM Kisan Yojana) में से एक मानी जाती है जिसका लक्ष्य है कि किसान आर्थिक रूप से सक्षम हो और कृषि से संबंधित जो भी कार्य हो, उसका वह खर्च उठा सके.

PM Kisan Yojana की 18वीं किस्त हो चुकी है ट्रांसफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हित में शुरू किए गए पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत अभी तक 18 किस्त किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जा चुकी हैं और यह पैसे सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे जाते हैं.

इसमें किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होता है ना ही किसी बिचौलियों की आवश्यकता होती है. बस आपको सरकार द्वारा यह राशि पाने के लिए कुछ मानदंड पूरे करने होते हैं, जिसके बाद सरकार आपको यह सहायता प्रदान करती है.

इस तरह चेक करें पेमेंट स्टेटस

अगर आप जानना चाहते हैं कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 18वीं किस्त का भुगतान आपको हुआ है या नहीं तो आप इसके लिए पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बेनिफिशियरी स्टेटस का विकल्प चुन सकते हैं.

इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, बैंक खाता नंबर और मोबाइल नंबर देना है. इसके बाद आपको गेट डाटा का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करें. नया पेज खुलने पर आपको यह स्पष्ट रूप से पता चल जाएगा कि आपको पेमेंट हुआ है या नहीं.

अगर पेमेंट स्टेटस में आपको किसी तरह की कोई समस्या लग रही है तो आप पंचायत कार्यालय या फिर नजदीकी कृषि विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं.

ALSO READ: Kangana Ranaut ने नई लग्जरी एसयूवी के लिए बेच दिया बंगला, कीमत उड़ा देंगे होश, 5 सेकंड में पकडती है 100 Kmh की स्पीड