PM Kisan Nidhi Yojana: नागरिकों के हित के लिए मोदी सरकार द्वारा कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं को चलाया जा रहा है, जिसमें एक प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) भी है जिससे किसानों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए उन्हें सरकार सालाना ₹6000 देती है और इसे 2000-2000 की तीन किस्तों में उन्हें दिया जाता है.
अभी तक कुल 18 किस्त जारी हो चुकी है और किसानों के खाते में 19वीं किस्त की राशि आने वाली है. अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो आप बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं कि लिस्ट में आपका नाम है या नहीं.
PM Kisan Nidhi Yojana:इस दिन जारी होगी 19वीं किस्त
आपको बता दे कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को जो तीन किस्त दिए जाते हैं, उसके बीच 4 महीने का अंतर रहता है. 18वीं किस्त अक्टूबर में जारी हुई थी और इस हिसाब से 19वीं किस्त जनवरी में पूरी हो रही है. इस वजह से माना जा रहा है कि जनवरी में 19वीं किस्त का भुगतान किया जा सकता है, लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
1 दिसंबर 2018 को इस योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) की शुरुआत हुई थी जिसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सहायता देने का लक्ष्य रखा गया था. किसानों को मिलने वाली राशि सीधे उनके बैंक खाते में जाती है.
योजना के लिए ये है पात्रता
यहां पर उन किसानों को सावधान रहने की जरूरत है, जिन्होंने गलत तरीके से आवेदन किया है या फिर वह इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है. ऐसे लोगों की पहचान कर उनके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा और अगर आपने ई केवाईसी नहीं करवाई है तो आपका यह किस्त अटक सकता है.
इसलिए इस योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) से जुड़े सभी नियमों का पालन करना काफी जरूरी है. आपको बता दे की जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर यानी के लगभग 5 एकड़ तक की कृषि भूमि है केवल उन्हीं किसानों को यह लाभ मिलेगा और उनका भारतीय नागरिक होना और कम से कम 18 वर्ष का होना बिल्कुल अनिवार्य है.
Read Also: Ration Card Update: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, E-KYC की बढ़ाई गई समय सीमा