pm kisan 20th installment: इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी से देश के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात दी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी गई है और इसके तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में सीधे 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं। ये पैसा किसानों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। अब हर किसी के मन में यही सवाल है कि पैसा आया या नहीं? कैसे चेक करें?तो चलिए इस खबर के माध्यम से सबकुछ आसान भाषा में समझते हैं।

काशी से पीएम ने जारी की किस्त

पीएम मोदी ने इस बार काशी से किस्त (pm kisan 20th installment) को जारी किया। मंच से उन्होंने किसानों को धन्यवाद कहा और भरोसा दिलाया कि सरकार आगे भी इसी तरह मदद करती रहेगी। काशी से किस्त जारी करना सिर्फ एक जगह नहीं, बल्कि एक संदेश भी था कि सरकार गांव, किसान और खेत को सबसे ऊपर रखती है। कई किसान परिवारों के लिए यह पैसा फसल की तैयारी और बीज खरीदने में काम आएगा।

pm kisan 20th installment: अब तक 3.04 लाख करोड़ किसानों को मिला फायदा

20वीं किस्त (pm kisan 20th installment) के साथ अब तक केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 3.04 लाख करोड़ रुपये किसानों को दे दिए हैं। यह पैसा सीधे बैंक खातों में भेजा गया है ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी न हो। इससे पहले की 19 किस्तों में भी करोड़ों किसान परिवारों को लगातार फायदा मिला है। सरकार का कहना है कि यह स्कीम छोटे और मझोले किसानों के लिए एक स्थायी सहारा बन चुकी है।

यह भी पढ़ेंः-Smart LED TV खरीदने का बना रहे हैं प्लान, 44% के बंपर डिस्काउंट के साथ यहां मिल रही डील

कैसे चेक करें कि पैसा आया या नहीं?

अगर आप भी पीएम किसान योजना में रजिस्टर्ड हैं, तो आप आसानी से यह देख सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आया या नहीं। इसके लिए पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करें। वहां आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालकर जानकारी मिल जाएगी। साथ ही मोबाइल पर भी मैसेज आता है, इसलिए बैंक खाते और मैसेज दोनों पर नजर रखें।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।