PM Free Recharge Yojana: आज के समय में रिचार्ज प्लान इतने ज्यादा महंगे हो गए हैं कि अगर लोगों को यह झूठ भी कहा जाता है कि उन्हें कुछ दिनों के लिए फ्री में मोबाइल रिचार्ज मिल रहा है तो लोग खुशी से पागल हो जाते हैं और यह बिल्कुल भी जांच करने की कोशिश नहीं करते हैं कि यह खबर सच है या झूठ.

सोशल मीडिया पर इस वक्त एक जानकारी बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री फ्री रिचार्ज योजना (PM Free Recharge Yojana) के तहत सभी भारतीय यूजर को 3 महीने का फ्री मोबाइल रिचार्ज मिल रहा है जिसे आप 30 दिसंबर से पहले करवा ले.

इस पोस्ट के साथ आपको एक लिंक भी शेयर किया जाता है जिस पर क्लिक करते ही आपको 84 दोनों का फ्री रिचार्ज मिलता है, लेकिन इस तरह के लिंक को क्लिक करना आपको भारी भी पड़ सकता है.

PM Free Recharge Yojana: नहीं चल रही ऐसी कोई स्कीम

पीएम मोदी द्वारा जो 3 महीने के रिचार्ज को लेकर स्कीम चलाई जाने की बात कही जा रही है, जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि लोग गलत पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसके कारण वह संदिग्ध लिंक पर क्लिक करके बुरी तरह भी फंस जाते हैं.

अगर आपको भी कोई यह कहे कि इस लिंक पर क्लिक करने से आपको 84 दिन का फ्री रिचार्ज (PM Free Recharge Yojana) मिलेगा और यह भी दावा करें कि उन्होंने भी ऐसा किया है फिर भी आपको इस तरह के लिंक पर क्लिक नहीं करना है. आज के समय में इसी तरह अनजान लिंक पर क्लिक करने के कारण लोगों के साथ काफी ज्यादा स्कैम हो रहा है. यह लोगों को गुमराह और उनकी निजी जानकारी चुराने का बस एकमात्र तरीका है.

पहले भी वायरल हुई है ये मैसेज

जब तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होने लगी कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने की खुशी में फ्री रिचार्ज (PM Free Recharge Yojana) मिल रहा है और कहा गया कि बीजेपी पार्टी ने सभी भारतीय यूजर को 599 का 3 महीने वाला रिचार्ज फ्री देने का वादा किया है तो अभी नीचे नीले रंग के लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज करें.

इस तरह के मैसेज अगर आपके पास भी आते हैं तो समझ ले कि यह पूरी तरह से फर्जी मैसेज है. सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. अगर वाकई में ऐसा कुछ होता तो सरकार की तरफ से आपको आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा की जाती, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

Read Also: Free Aadhar Update: जल्द करवाए फ्री में आधार कार्ड अपडेट, वरना कुछ दिन बाद देने होंगे पैसे