अगर आप भी डीजल-पेट्रोल के खर्चों से बचने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की तरफ शिफ्ट करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए इस समय बेहद अच्छा मौका है। सरकार PM E-Drive Scheme के तहत ईवी खरीदने वाले ग्राहकों को अच्छी-खासी सब्सिडी दे रही है। इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से लेकर थ्री-व्हीलर, ट्रक, बस और एंबुलेंस खरीदने पर बेहतरीन सब्सिडी ऑफर कर रही है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप EV खरीद पर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
PM E-Drive Scheme: जानिए क्या है ये योजना
Scheme को सरकार द्वारा पिछले साल अक्टूबर महीने में शुरू किया गया था। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना और पॉल्यूशन पर कंट्रोल करना है। इस योजना के तहत EV खरीदने वाले लोगों को सब्सिडी देने के लिए सरकार ने 10,900 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया है।
अब सिर्फ इतने दिनों में मिल जाएगी सब्सिडी
PM E-Drive Scheme के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर ग्राहकों को जो सब्सिडी दी जाती है, उसे खाते में क्रेडिट होने पर पहले 40 से 120 दिन तक लंबा समय लग जाता था लेकिन अब इसमें सुधार हो गया है। अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को केवल 5 दिन के अंदर ही सब्सिडी उनके खाते में मिल जाती है। इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर 10 हजार रूपए तक और थ्री-व्हीलर की खरीद पर 50 हजार तक की Subsidy मिल सकती है।
सब्सिडी पाने के लिए करना होगा ये काम
अगर आप PM E-Drive Scheme के तहत सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहां ई-वाउचर पर रजिस्टर करने के बाद अपनी जरूरी जानकारियां भर दें। रजिस्ट्रेशन के बाद ओटीपी को वेरीफाई करना होगा। इसके बाद व्हीकल और डील को चुनना होगा। अब स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन के बाद मान्यताप्राप्त ईवी को चुनना होगा।
इसके बाद नजदीकी डीलर से संपर्क कर आप अपने ई-वाउचर को दिखाएं। इसे दिखाने पर डीलर वाहन की कीमत में सब्सिडी घटाकर आपको बिल प्रोवाइड करा देगा। इसके बाद डीलर बिल को आपके सिग्नेचर के साथ पोर्टल पर अपलोड करेगा। इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद PM E-Drive Scheme के तहत मिलने वाली सब्सिडी आपके खाते में सीधे ट्रांसफर हो जाएगी।
यह भी पढे़ंः-Motorola Edge 60 Pro की भारतीय बाजार में दस्तक, जानें फीचर्स और कीमत के बारे में