PM Awas Yojana: जिन लोगों के पास अपना घर नहीं है या वह इसके लिए सक्षम नहीं है वैसे लोगों के सपने को पूरे करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी, जहां लाभार्थी को सरकार की तरफ से घर या फिर निर्माण के लिए आर्थिक मदद की जाती है.
शहर और गांव दोनों क्षेत्र में यह योजना लोगों के लिए उपलब्ध है. आपको बता दे की साल की समाप्ति के साथ अब 2025 में नए चरण से इस योजना (PM Awas Yojana) की शुरुआत होने जा रही है, जहां आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
PM Awas Yojana: इस तरह करें आवेदन
आवेदन करने के लिए यह ध्यान जरूर रखें कि आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं. यहां केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर है और खुद का घर नहीं बना सकते हैं. आवेदन करने के लिए आप सबसे पहले पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अब आपको सिटीजन असेसमेंट पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको स्क्रीन पर तीन विकल्प नजर आएंगे जिसमें से एक को चुनना है फिर आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी. जैसे ही आप दूसरे पेज पर जाएंगे, यहां आपको सभी जरूरी जानकारी देनी होगी जिसे ध्यान से भरे और फिर आपको कैप्चा दर्ज करके जानकारी को सेव करना होगा.
इसके बाद आपको कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और आपका फॉर्म यहां सबमिट हो जाएगा. डॉक्यूमेंट के तौर पर आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर अल्पसंख्यक होने पर कास्ट सर्टिफिकेट भी अपलोड कर सकते हैं. इनकम प्रूफ के लिए सैलरी स्लिप की कॉपी, राष्ट्रीयता के प्रूफ के लिए आप पासपोर्ट दे सकते हैं. बैंक डिटेल्स के लिए आपको यहां पासबुक या कैंसिल चेक की कॉपी अपलोड करनी होगी.
लाखों लोगों का सच हुआ घर का सपना
प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) में खास तौर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, अल्पसंख्यक और ट्रांसजेंडर को प्राथमिकता दी जाती है. इस योजना में शहर और गांव दोनों में आप पक्के मकान बनाने के लिए सरकार से सहायता ले सकते हैं, जिसमें बिजली और पानी की आपूर्ति की व्यवस्था भी सरकार करती है.
साथ ही साथ सरकार की तरफ से आपको शौचालय और रसोई घर की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाती है. साल 2015 में इस योजना की शुरुआत की गई थी जहां इस योजना के तहत सरकार हर परिवार को 1.20 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता देती है जिससे वह अपना घर बना सके और अभी तक करोडो़ परिवारों को अपने सपनों का घर मिल चुका है.
Read Also: Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को घर बैठे बीमा सखी योजना से मिलेंगे पैसे, जानिए कैसे करें आवेदन