प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Aawas Yojana) के तहत सरकार ने देश में करोड़ों लोगों के घर का सपना पूरा किया है और अभी भी इस योजना के लिए कई लोग कतार में खड़े हैं. आपको बता दे कि सरकार इसके लिए जरूरतमंद लोगों को सब्सिडी प्रदान करती है.
यह एक क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम (PM Aawas Yojana) है जिससे होम लोन चुकाने की लागत और भी ज्यादा कम हो जाती है लेकिन अगर सब्सिडी का लाभ लेने वाले व्यक्ति ने शर्त को पूरा नहीं किया तो फिर उसे सब्सिडी वापस भी देनी पड़ती है, इसलिए आवेदन करते समय आपको कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए.
PM Aawas Yojana: इन बातों का रखें ध्यान
मौजूदा समय में देखा जाए तो सरकार हर तरफ से यह प्रयास कर रही है कि जितना ज्यादा संभव हो सके, लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दें, लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो जानबूझकर या फिर गलती से कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से सब्सिडी वापस उनसे लेनी पड़ती है.
अगर कर्जदार समय पर बैंक को लोन के किस्त नहीं चूकाते है तो फिर बैंक यह मान लेता है कि लोन की रकम वापस नहीं मिलेगी और फिर ऐसी स्थिति में सब्सिडी वापस ले ली जाती है.
वहीं अगर किसी ने क्रेडिट सब्सिडी ले लिया है और फिर भी निर्माण नहीं शुरू किया है तो ऐसी स्थिति में भी उसे सब्सिडी की रकम देनी होगी.
ये लोग ले सकते हैं लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Aawas Yojana) के तहत एक परिवार को ही सब्सिडी की सुविधा मिलती है. एक परिवार में पति-पत्नी के साथ अविवाहित बच्चे शामिल हैं.
आवेदन करने वाले लोग या फिर उसके परिवार के नाम पर कोई भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए या फिर सरकार द्वारा दी जा रही अन्य आवास योजना का व्यक्ति लाभार्थी नहीं होना चाहिए. इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों के अकाउंट में ब्याज सब्सिडी सीधे एडवांस में दी जाती है.
जब सब्सिडी खत्म हो जाती है तो उसके बाद पीएम आवास योजना (PM Aawas Yojana) के लाभार्थी को मूल ब्याज दर पर इसे वापस लौटाना पड़ता है.