Hyundai कंपनी की कारें लग्जरी फीचर्स के लिए ग्राहकों के बीच काफी मशहूर है और कंपनी अब अपनी Cars में एक नया Pleos Touchscreen Infotainment System देने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल लॉन्च करने वाली है और यह फीचर लोगों के लिए Available हो जाएगा। आइए जानते हैं कि क्या है Pleos Touchscreen Infotainment System और इसे ग्राहक कब तक यूज कर पाएंगे।
AI से लैस होगा Pleos Touchscreen Infotainment System
हुंडई कंपनी का ये System ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस डिजिटल असिस्टेंट होने वाला है। कहा जा रहा है कि कंपनी का यह फीचर इलेक्ट्रिक कार Tesla से प्रेरित है। बहरहाल, कंपनी ने इस फीचर को लेकर ऐलान कर दिया है कि 2026 की दूसरी तिमाही में इसे लॉन्च किया जाएगा और 2030 तक दो करोड़ से अधिक कारों में इसे पेश करने की तैयारी है।
Feature को लेकर लीक हुईं ये बातें
Pleos Touchscreen Infotainment System की तस्वीरें अभी तक कंपनी ने नहीं जारी की हैं लेकिन इसको लेकर कुछ रिपोर्ट्स लीक हुई हैं। बताया जा रहा है कि यह एक बड़ा फ्रीस्टैंडिंग डिस्प्ले हो सकता है और इसके नीचे बटन दिए जाएंगे।
इसके अलावा इसमें एक इंटरफेस Smartphone जैसा मिल सकता है, जो कि यूनिक कस्टमाइजेशन और यूजर फ्रेंडली फीचर होने वाला है। कहा जा रहा है कि Hyundai कंपनी का यह फीचर टेस्ला की कारों की कॉपी और उसमें भी कंपनी इसी तरह की डिजाइन का फीचर पेश करती है।
यूजर की प्रोफाइल तक पहुंच पाएंगे वाहन मालिक
प्लियोस कनेक्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के डिजाइन को लेकर कंपनी का कहना है कि इसमें ग्लियो एआई होगा, जो कि ग्राहकों को वॉयस रिकग्निशन बेस्ड इंटेलिजेंट Vehicle Control की सुविधा देने वाला है। इसके अलावा Drive से जुड़ी एक प्लियोस आईडी भी कंपनी दे सकती है।
Cloud Connectivity के जरिए वाहन मालिक अपने यूजर की प्रोफाइल तक पहुंच पाएंगे। इस तरह वे Pleos Touchscreen Infotainment System के जरिए कार में अपनी सेटिंग्स कर सकते हैं। Hyundai कंपनी का कहना है कि यह कॉम्बिनेशन स्मार्ट फंक्शन की एक सीरीज के साथ आने वाला है, जिसमें ऑटो ड्राइविंग, रियल टाइम डेटा एनालिसिस, व्हीकल कनेक्टिविटी मिलने वाला है।
यह भी पढ़ेंः-SUV Under 10 lakh : आने वाली हैं धमाकेदार कारें, 6 Airbags के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स