PIB Fact Check: काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा बिजली बिल माफी योजना के तहत लोगों का पूरा बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा और लोगों के बीच इसकी काफी चर्चा चल रही है. लोगों ने अब इस तरह के खबर और वीडियो को तेजी से शेयर करना भी शुरू कर दिया है.

आपको बता दे कि इस तरह के थंबनेल वाले जो वीडियो होते हैं, वह सिर्फ और सिर्फ लोगों से व्यू पाने के लिए होते हैं, जब उन्हें पर्याप्त मात्रा में व्यू मिल जाती है तो वह बाद में इसे डिलीट कर देते हैं या फिर थंबनेल को बदल देते हैं,

क्योंकि जब इस बारे में जांच की गई तो यह पता चला कि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना (PIB Fact Check) लागू ही नहीं की गई है. यह दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है, जिसका उद्देश्य केवल लोगों को धोखा देना और उन्हें बहकाना है.

PIB Fact Check: इस तरह रहे सावधान

Images 2024 12 19T211645 599

अगर आपके पास भी इस तरह लुभाने वाले दावे आ रहे हैं, तो सबसे पहले आप उसकी जांच करें कि उसमें कितनी सच्चाई है क्योंकि सरकार की अगर कोई योजना होती है तो इस बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी जाती है. इसलिए फर्जी जानकारी के झांसे में बिल्कुल भी ना आए क्योंकि यह केवल भ्रम पैदा करती है.

जिस कारण कई बार आपका व्यक्तिगत और वित्तीय नुकसान भी हो सकता है. जितना हो सके अपने परिवार और दोस्तों को इस बारे में जागरूक करें (PIB Fact Check) और खुद भी इसके प्रति जागरूक रहे .

झुठी खबर से किया जा रहा गुमराह

Images 2024 12 19T211654 560

आपको बता दे कि काफी लंबे समय से यह जानकारी सामने आ रही थी कि अगर किसी का बिजली बिल ज्यादा होगा तो फिर सरकार द्वारा लोगों की सहायता की जाएगी. इसके लिए सरकार पर 1800 करोड रुपए का भार भी आएगा. यह दावा किया जा रहा था कि उपभोक्ताओं (PIB Fact Check) को अगस्त से ₹200 की राशि का भुगतान करना होगा. यह भी कहा गया था कि पंखा, टीवी और लाइट लोग अब चला सकेंगे लेकिन एसी, हीटर और 1000 वॉट से अधिक के उपभोक्ता इसके लिए पात्र नहीं होंगे.

अगर आपके पास भी इस तरह की जानकारी आई है तो आप यह जान ले कि यह जानकारी पूरी तरह से गलत और झूठ है, जो सिर्फ और सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए फैलाई जा रही है. इसलिए आप ऐसे लोगों के झांसी में बिल्कुल भी ना आए.

Read Also: Realme 14x 5G: वाटर रेसिस्टेंट सपोर्ट और दमदार बैटरी, 15000 से भी कम में लॉन्च हुआ रियलमी का नया स्मार्टफोन