डिजिटल पेमेंट में दबदबा कायम रखने वाली Phonepe ने हाल ही में एक और नया फीचर शुरू किया है. इसका नाम Phonepe की ओर UPI Circle रखा गया है. इसके माध्यम से आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए पेमेंट कर सकेंगे.

UPI Circle से आप एक समूह बना सकते हैं. इस ग्रुप में जो मुख्य अकाउंट होल्डर होगा. वो दूसरों की तरफ से यूपीआई पेमेंट कर सकता है. अगर किसी सदस्य का बैंक अकाउंट UPI से नहीं जुड़ा है, UPI से ना जुड़ा होने के बाद भी वो पेमेंट नहीं कर पाएगा.

क्या है UPI Circle:

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक UPI Circle एक ऐसा ग्रुप है जहां आप प्राइमरी यूजर, किसी और की तरफ से भी पेमेंट कर सकता है. अगर उनके पास यूपीआई से संबंधित बैंक अकाउंट नहीं होगा, इस स्थिति में भी वो इसके माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.

ये उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो परिवार के सदस्यों के पेमेंट को मैनेज करना चाहते है. इसके अलावा उन लोगों के लिए भी अच्छा है जिनके पास बैंक खाता नहीं है. लेकिन वे डिजिटल पेमेंट करना चाहते हैं तो वो कर सकते हैं.

कैसे काम करता है?

जो सेकेंडरी यूजर्स होगा वो अपनी UPI ID का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं. लेकिन इसकी खास बात ये है कि इसका कंट्रोल प्राइमरी यूजर्स के ही हाथों में होगा. प्राइमरी यूजर्स पेमेंट को मंजूर या डेक्लाइन कर सकता है. वो इसमें खर्च को मैनेज कर सकता है. हिस्ट्री को भी देख सकता है इसके अलावा अगर किसी को ग्रुप से बाहर निकालना है तो इसका कंट्रोल प्राइमरी यूजर के हाथों में रहेगा.

कंपनी की ओेर से ये है दावाः

फोन पे की चीफ बिजनेस ऑफिसर सोनिका चंद्रा का कहना है कि यूपीआई सर्कल एक बहुत बड़ा कदम है. ऐसे में उन लोगों के लिए भी डिजिटल पेमेंट करना आसान हो जाएगा जिनके पास बैंक खाता नहीं है. इसके माध्यम से वो पेमेंट कर सकते हैं.

इन App में भी हुआ शुरूः

इकोनॉमिक टाइम्स ने साल 2024 में ही बता दिया था कि NPCI जल्द ही ये फीचर लाने वाला है. Amazon, Google Pay और BHIM जैसे बड़े पेमेंट ऐप्स ने सितंबर महीने में ही इसका ट्रायल शुरू कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः Bank Cheque: चेक बाउंस हुआ तो हो जाएगा मुकदमा, दोषी पाए जाने पर 2 साल की जेल, जानें पूुरा सच?