Chinese App TikTok को लेकर अमेरिका में अभी अनिश्चितता बनी हुई है और इसे कुछ महीनों के लिए राहत मिली है। हालांकि, अभी यह कन्फर्म नहीं है कि Chinese App TikTok हमेशा के लिए अमेरिका में चलेगा। इस बीच Pew Research Survey में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं कि सर्वे रिपोर्ट में क्या बातें सामने आई हैं और कितने प्रतिशत अमेरिकी इसे बंद करने या फिर चलाए रखने के पक्ष में हैं।
सिर्फ इतने प्रतिशत अमेरिकी कर रहे TikTok Ban का समर्थन
Pew Research Centre के सर्वे में यह बात सामने आई है कि Chinese App TikTok पर प्रतिबंध लगाने का समर्थन अब सिर्फ 34 प्रतिशत अमेरिकी नागरिक ही कर रहे हैं। इससे पहले पहले मार्च 2023 में यही आंकड़ा 50 प्रतिशत के आस-पास था। Ban का समर्थन करने वाले अधिकतर अमेरिकी इसे Chinese Ownership और Data Security को मुख्य कारण बताते हैं। हालांकि, जो Ban न लगाने के पक्ष में हैं, वह इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर खतरा बताते हैं।
National Security के लिए है खतरनाक
Pew Research Survey में 49 प्रतिशत अमेरिकी यह मानते हैं कि Chinese App TikTok National Security के लिए खतरा बन सकता है। अगर 2023 की बात करें तो ऐसा मानने वालों का आंकड़ा 59 प्रतिशत के आस-पास था। बता दें कि अमेरिकी नागरिकों की राय ऐसे समय में बदल रही है, जब इस App को अप्रैल तक अमेरिकी कंपनियों को बेचने या फिर देशव्यापी प्रतिबंध का सामना करने की कड़ी चेतावनी दी गई है।
राजनीतिक दलों के मत में भी आया परिवर्तन
Pew Research Centre द्वारा किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है कि Chinese App पर बैन के पक्ष में 34 प्रतिशत अमेरिकी है, जबकि 32 प्रतिशत लोग यह मानते हैं कि इसे Ban नहीं किया जाना चाहिए। 33 प्रतिशत लोग अभी इसको लेकर कुछ भी तय नहीं कर पा रहे हैं। राजनीतिक आधार पर भी देखें तो Ban का समर्थन कम हुआ है। रिपब्लिकन 39 प्रतिशत के साथ अभी भी डेमोक्रेट्स 30 की तुलना में अधिक संख्या में बैन के पक्ष में हैं।
जो अमेरिकी TikTok पर बैन का समर्थन कर रहे हैं, उनके मुख्य कारणों पर गौर करें तो वह इसे Data Safety के लिए 83 प्रतिशत, Chinese Ownership के लिए 75 प्रतिशत, गलत जानकारी फैलाने के लिए 54 प्रतिशत, लोगों को Chinese App को ज्यादा समय देना 46 प्रतिशत को खासतौर पर जिम्मेदार मानते हैं।