आज के समय में देखा जाए तो पेट्रोल पंप का बिजनेस (Petrol Pump Business Idea) लोगों के लिए काफी पसंदीदा बिजनेस बन गया है. अगर किन्ही के पास अच्छी खासी रकम है और वह कोई बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो उनके लिए ये बिजनेस बहुत अच्छा विकल्प होगा, जहां आपको जरूरत पड़ने पर सरकार लोन भी देती है.

हालांकि यह एक चुनौती पूर्ण बिजनेस भी है इसलिए अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है तो इस बिजनेस के बारे में सही तरह से जानकारी जरूर इकट्ठा कर ले. आज के समय में देखा जाए तो गांव में भी पेट्रोल पंप खुलना शुरू हो चुका हैं लेकिन अभी भी काफी दूरी पर लोगों को सुविधा लेने के लिए जाना पड़ता है.

ऐसे क्षेत्रों में पेट्रोल पंप का अगर बिजनेस (Petrol Pump Business Idea) शुरू किया जाए तो काफी मुनाफा देगा.

इस तरह करें पेट्रोल पंप बिजनेस की शुरुआत

भारत सरकार द्वारा भी अब पेट्रोल डीजल के खुदरा बिजनेस (Petrol Pump Business Idea) को शुरू करने की अनुमति दे दी गई है, जिसके लिए आप इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम जैसी बड़ी कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं या फिर उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसके बारे में अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.

आपको इस बिजनेस के तहत 20 लीटर के डिब्बे, ईंधन वितरण ट्रक और स्मार्ट टैंक जैसी सुविधाएं मिलती है. हालांकि इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इसमें निवेश करने की राशि अलग-अलग हो सकती है.

एक तो आप पेट्रोल- डीजल बेचकर कमीशन के माध्यम से अच्छा लाभ कमा सकते हैं और दूसरा अगर आप ग्राहक से डिलीवरी चार्ज लेते हैं तो आपको इससे भी अच्छी कमाई होती है.

Petrol Pump लगाने में इतना होगा खर्चा

आपको इस बिजनेस (Petrol Pump Business Idea) को ग्रामीण क्षेत्र में शुरू करने के लिए 15 से 20 लाख रुपए तक की आवश्यकता होगी. वहीं शहरी क्षेत्र में 30 से 35 लाख रुपए खर्च हो सकते हैं. साथ ही साथ पेट्रोल पंप का बिजनेस (Petrol Pump Business Idea) शुरू करने के लिए सामान्य रूप से 800 वर्ग मीटर से 1200 वर्ग मीटर तक का एरिया जरूरी होता है.

सबसे पहले आपको इसके लिए लाइसेंस लेना होगा जिसके लिए आपको कीमत चुकानी होगी. इसके अलावा पेट्रोल पंप बिजनेस के लिए आवेदन फीस का भुगतान भी करना पड़ता है.

ALSO READ: BSNL New Service: Jio, Airtel और VI को पीछे छोड़ फिर BSNL ने मारी बाजी, शुरू की ये नई सेवा