Petrol-Diesel Price: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने 30 दिसंबर 2024 के लिए पेट्रोल- डीजल की नई कीमतों को जारी कर दिया है. हर रोज सुबह 6:00 बजे नई दरो को कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है.
आपको बता दें कि गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले लोगों को फ्यूल की कीमत (Petrol-Diesel Price) की जानकारी लेने की सलाह दी जाती है आईए जानते हैं कि देश के कई बड़े महानगरों के साथ-साथ शहरों में तेल की कीमतों में कितना बदलाव देखने को मिला है.
Petrol-Diesel Price: ये है पेट्रोल- डीजल के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.67 रुपए प्रति लीटर चल रहा है. वही मुंबई में पेट्रोल 103.44 प्रति लीटर और डीजल 89.97 प्रति लीटर चल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 104.25 प्रति लीटर और डीजल 91.76 प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है.
वहीं बिहार की राजधानी पटना में देखा जाए तो यहां पेट्रोल की कीमत (Petrol-Diesel Price) 105.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.37 रुपए प्रति लीटर है. वही बेंगलुरु में पेट्रोल 102.8 से रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.94 प्रति लीटर है. लखनऊ और नोएडा में पेट्रोल 94.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.76 प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल 94.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.85 रुपए प्रति लीटर है. चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपए प्रति लीटर है.
इस तरह तय होती है कीमतें
आज भी पेट्रोल- डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन इसका असर घरेलू बाजार पर नहीं दिख रहा है.
30 दिसंबर को ब्रेंट क्रूड 74.17 डॉलर प्रति बैरल है. भारत में पेट्रोल- डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम पर आधारित होती है. भारतीय तेल मार्केटिंग कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर कीमतों की समीक्षा के बाद ही हर रोज पेट्रोल- डीजल के दाम को निर्धारित करती है.