Petrol-Diesel Price: आज 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के मौके पर घरेलू बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल अभी भी नजर आ रहा है, जहां ब्रेंट क्रूड 74 डॉलर के आसपास पहुंच गया है.

केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकार द्वारा ईंधन करो में कमी के बाद में 2022 से ही कीमत स्थिर बनी हुई है. ऐसे में अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले आज एक बार कीमतों (Petrol-Diesel Price) पर एक नजर जरूर डालें क्योंकि हर दिन इसमें परिवर्तन देखने को मिलता है.

Petrol-Diesel Price: देश के इन शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम

Petrol Diesel Price Today 2

गाजियाबाद में पेट्रोल 26 पैसे सस्ता होकर 94.44 प्रति लीटर और डीजल 30 पैसे गिर कर 87.51 प्रति लीटर है. वही बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 5 पैसे महंगा हुआ है और यह 105.58 रुपए प्रति लीटर, वही 28 पैसे चढ़कर डीजल 92.37 रुपए प्रति लीटर है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में भी आज पेट्रोल 6 पैसे सस्ता हुआ है जो 94.98 रुपए प्रति लीटर है.

वहीं डीजल 5 पैसे गिर कर 87.85 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है दिल्ली में पेट्रोल (Petrol-Diesel Price) 96.65 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.82 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 106.02 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर है.

हर रोज अपडेट होती है कीमतें

Petrol Diesel Price Photo Express Archieve 1200

हर सुबह तेल कंपनियों द्वारा 6:00 बजे पेट्रोल- डीजल के भाव (Petrol-Diesel Price) को वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है, जहां आपको अलग-अलग शहर में फ्यूल के दाम देखने को मिल जाएंगे. पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साईज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीज जोड़ने के बाद ही इसकी कीमत निर्धारित होती है.

यही कारण है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल डीजल के दाम अलग है. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन बढ़ती या फिर घटती कीमतों के बारे में अपडेट देती है जिस कारण लोगों के लिए इस बारे में जानकारी लेना और भी ज्यादा आसान हो जाता है.

Read Also: Business Idea: मात्र 70 दिन में इस बिजनेस से कमाए लाखों, कम निवेश में होगी बंपर कमाई