Petrol-Diesel Price: आज अगर आप अपनी गाड़ी में फ्यूल भरवाने जा रहे हैं तो इससे पहले अपने शहर के पेट्रोल- डीजल के रेट जरूर चेक कर ले. आपको बता दे कि काफी लंबी समय से राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है.
आज 17 दिसंबर 2024 को जारी की गई पेट्रोल- डीजल की कीमतों में भी कोई फेर बदल नहीं है. इस वक्त देखा जाए तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 73 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंड क्रूड आज 73.86 डॉलर प्रति बैरल है.
Petrol-Diesel Price: देश के इन शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम
इस वक्त देखा जाए तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है. वही मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.15 प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 103.94 प्रति लीटर और डीजल 90.76 प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.34 रुपए प्रति लीटर है.
वही नोएडा और लखनऊ में पेट्रोल और डीजल एक समान है जहां पेट्रोल 94.66 प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपए प्रति लीटर है. आपको बता दे कि बिहार में पेट्रोल- डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में बदलाव देखने को मिला है जहां पेट्रोल 9 पैसे और डीजल 21 पैसे सस्ता हुआ है. इसके मुताबिक यहां पेट्रोल की कीमत 106.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.59 रुपए प्रति लीटर है.
इस तरह चेक करें कीमतें
दरअसल हम जिस कीमत पर पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं उसका आधार मूल्य यानी बेस प्राइस 48 फीसदी होता है जिसमें एक्साईज ड्यूटी 35 फीसदी, सेल्स टैक्स 15 फीसदी और कस्टम ड्यूटी दो फीसदी लगाई जाती है. आपको बता दे की लोकल टैक्स जैसे वैट, ट्रांसपोर्ट कास्ट और अन्य खर्चों के कारण राज्य और शहर में ईंधन की कीमत अलग-अलग हो जाती है.
हर रोज पेट्रोल- डीजल की ताजी कीमतों (Petrol-Diesel Price) के बारे में अगर आप जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6:00 बजे विभिन्न शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमतों को अपडेट करती है. इसके अलावा आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं.