Petrol-Diesel Price: देश के अलग-अलग शहरों में तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल- डीजल की ताजी कीमत जारी कर दी गई है. सभी शहरों में कीमत अलग होने के कारण हर किसी को यह सलाह दी जाती है कि अपनी टंकी फुल करवाने से पहले एक बार कीमतों के बारे में जरूर जान ले, क्योंकि हर दिन इसमें कुछ ना कुछ बदलाव होते रहता है.
हालांकि दिल्ली और मुंबई सहित देश के कई बड़े महानगरों में तेल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपको बता दे कि आँयल मार्केटिंग कंपनियां वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों में उतार-चढ़ाव के बाद ही हर रोज पेट्रोल- डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Price) जारी करती है और ये सुनिश्चित करती है कि उपभोक्ता को हमेशा नई ईंधन लागत के बारे में जानकारी रहे.
Petrol-Diesel Price: देश के इन शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत
इस वक्त देखा जाए तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है. वही मुंबई में पेट्रोल 103.44 प्रति लीटर और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 104.95 प्रति लीटर और डीजल 91.76 प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.34 प्रति लीटर है.
वही नोएडा में पेट्रोल 94.83 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.96 प्रति लीटर है. गुरुग्राम में पेट्रोल 95.019 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपए प्रति लीटर है. बेंगलुरु में पेट्रोल (Petrol-Diesel Price) 102.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल 88.94 प्रति लीटर है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 105.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपए प्रति लीटर है.
कीमतों का आम आदमी पर असर
पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतें (Petrol-Diesel Price) हर दिन लोगों के बजट पर असर डाल रही है. कीमतों में वृद्धि के कारण पारिवारिक खर्चों में बदलाव होता है. जैसे की गाड़ी चलाने का खर्च, बिजली, खाने पीने का खर्च, घर के सामान की खरीद आदि. इतना ही नहीं पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से सार्वजनिक परिवहन और सर्विस प्रोवाइडर भी अपनी कीमतें बढ़ा देते हैं,
जिससे शॉपिंग की चीजों की कीमतों में भी इजाफा हो जाता है जो किसानों और विक्रेताओं तक पहुंचती है. हर रोज पेट्रोल- डीजल की ताजी कीमतों की जानकारी लेने के लिए आप तेल कंपनियों के आधिकारिक वेबसाइट या ऑनलाइन पोर्टल पर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Read Also: Tech Alert: दूसरा मोबाइल चार्जर इस्तेमाल करना हो सकता है खतरनाक, साइबर अरेस्ट का रहता है खतरा