Personal Loan vs Gold Loan: आज के समय में देखा जाए तो कब हमें इमरजेंसी फंड की जरूरत पड़ जाए ये हमें खुद भी नहीं पता होता है और जब हम अपने पास पैसे नहीं रखते हैं तो हमें लोन का सहारा लेना पड़ता है. सबसे पहले तो लोग पर्सनल लोन के लिए जाते हैं लेकिन यह थोड़ा महंगा पड़ता है लेकिन अगर आपके घर में सोना रखा है तो आप गोल्ड लोन (Personal Loan vs Gold Loan) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
लेकिन इन दोनों ही लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि दोनों में से आपके लिए बेहतर कौन है. दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण अंतर है जिसे आपको जरूर जानना चाहिए.
Personal Loan vs Gold Loan: गोल्ड लोन और पर्सनल लोन में अंतर
पर्सनल लोन का इस्तेमाल व्यक्तिगत जरूरत जैसे की मेडिकल इमरजेंसी, शादी, यात्रा या शिक्षा के लिए किया जा सकता है. वही गोल्ड लोन का मुख्य उद्देश्य तब होता है जब आपको तत्काल में पैसे की जरूरत होती है. आपको बता दे की गोल्ड लोन लेने के लिए सोने के गहने या सोने की छड़े गिरवी रखनी पड़ती है.
साथ ही साथ आपको गोल्ड लोन सोने की शुद्धता और वैल्यू चेक करने के बाद भी मिलता है. वहां पर 9% से 10% का ब्याज दर होता है. आमतौर पर गोल्ड लोन इमरजेंसी परिस्थितियों में लोग लेते हैं. वहीं पर्सनल लोन (Personal Loan vs Gold Loan) के ब्याज दर 11% से 18% के बीच होती है जो इसे और महंगा बनाती हैं.
पर्सनल लोन में कोई गारंटी या संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है. कोई भी वित्तीय संस्थान सिर्फ सोने की शुद्धता और उसकी वैल्यू के बाद आपको गोल्ड लोन दे देती है लेकिन पर्सनल लोन आपके बैंक आपकी आय, क्रेडिट स्कोर और नौकरी का रिकॉर्ड और उम्र देखकर ही देती है.
जाने दोनों में कौन है बेहतर
अगर आप यह नहीं समझ पा रहे हैं कि गोल्ड लोन या पर्सनल लोन (Personal Loan vs Gold Loan) में से आपके लिए बेहतर कौन है तो आपको बता दे कि अगर आप कम ब्याज और आसान प्रक्रिया चाहते हैं और आपके पास गहने उपलब्ध है तो गोल्ड लोन आपके लिए बेहतर है, लेकिन अगर कोई गारंटी देने की स्थिति में नहीं है और आपकी आय अच्छी है तो आप यहां पर पर्सनल लोन को प्राथमिकता दे सकते हैं.
गोल्ड लोन के मामले में या तो आप ईएमआई या बुलेट रीपेमेंट का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन पर्सनल लोन में आपको केवल ईएमआई का विकल्प मिलता है. गोल्ड लोन में डॉक्यूमेंट के रूप में बस पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए लेकिन पर्सनल लोन के लिए आपको पहचान और एड्रेस प्रूफ के साथ-साथ इनकम प्रूफ भी देना पड़ता है.
Read Also: Onion Price: बंपर आवक के बाद भी नहीं कम हो रहे प्याज के दाम, किसानों को पड़ रही ₹7000 क्विंटल कीमत