Data Security को लेकर लोग काफी सतर्क रहते हैं और इसे सिक्योर करने के लिए कई कदम उठाते हैं। अब यूजर्स Data Backup को भी फाइनेंशियल, डॉक्यूमेंट, वीडियो या फोटोज की तरह प्राथमिकता देने लगे हैं। इसको लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि दुनिया के किस देश के लोग Data Backup को लेकर कितना सतर्क हैं और किस तरह से अपने डेटा का बैकअप लेते हैं।
Data Backup मामले में नंबर एक पर हैं Indians
आज के समय में बड़ी पूंजी बन चुके Data Backup बैकअप को रखने में भारतीय पूरी दुनिया में नंबर वन पर हैं। Western Digital ने Researchscape के साथ मिलकर एक ग्लोबल रिसर्च किया, जिसमें दुनिया भर के लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी Habits को लेकर जानकारी दी।
इस रिसर्च में शामिल 87% लोगों ने बताया कि वह अपना Data बैकअप ऑटोमैटिक या फिर मैन्युअली रखते हैं। इस मामले में भारत के 87% लोगों ने बताया कि वह अपना डेटा बैकअप रखते हैं और यह ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों तरीकों से होता है।
जरूरी Files खोने का रहता है डर
रिसर्च में यह बात सामने आई है कि अधिकतर लोगों को अपने जरूरी फाइल्स को खोने का डर रहता है। इसके अलावा 67 फीसदी लोगों ने बताया कि वह अपना Data बैकअप इसलिए लेते हैं कि डिवाइस में Storage पर्याप्त मात्रा में रहे और फाइल्स को सेव करने में कोई दिक्कत न हो। डेटा का बैकअप लेकर रखने के मामले में भारतीय टॉप पर है क्योंकि वह इसको लेकर कुछ ज्यादा ही सक्रियता दिखाते हैं।
30% लोग रोज लेते हैं Backup
रिसर्च में खुलासा हुआ है कि 30% भारतीय यूजर रोज Data Backup लेते हैं। दूसरे नंबर पर अमेरिका और तीसरे नंबर पर यूके के यूजर्स शामिल हैं। भारत में Backup रखने के लिए यूजर्स आज भी बड़ी संख्या में External Hard Drive का इस्तेमाल करते हैं। फ्रांस में एक्सटर्नल डिवाइस यूज करने वालों में 59% लोग हैं, जबकि भारत के 54% लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि, सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि 28% भारतीय किसी भी तरह का डेटा बैकअप नहीं रखते हैं। इसका सीधा सा मतलब है कि वह अपने Device पर ज्यादा भरोसा करते हैं। हालांकि, अगर आप रेगुलर Backup लेते हैं तो जरूरी फाइल्स खोने का डर आपके मन में नही रहता है।
यह भी पढ़ेंः-Google Pixel 9a की इस दिन से शुरू होगी सेल, जानिए कितना बचेगा पैसा