अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करके लेन-देन करते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। 1 अप्रैल 2025 से कुछ नंबर्स पर UPI काम करना बंद कर देगा क्योंकि इसको लेकर नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नया नियम जारी किया है। आइए जानते हैं कि ऑनलाइन पेमेंट को लेकर क्या नियम जारी किया गया है और समस्या से बचने के लिए आपको क्या करना होगा।

UPI को लेकर जारी हुआ है ये नियम

UPI को लेकर नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नया नियम जारी किया है। नए नियम के मुताबिक, 1 अप्रैल 2025 से Inactive या फिर दोबारा इस्तेमाल किया जा रहे Mobile Numbers पर ऑनलाइन सर्विस काम नहीं करेगी। अगर किसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल 90 दिनों तक नहीं होता है तो उसे संबंधित Bank Account से डीलिंक कर दिया जाएगा। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ये कदम तेजी से हो रही धोखाधड़ी और अनाधिकृत लेनदेन को रोकने के लिए उठाया है।

क्या है Inactive Numbers से खतरा

टेलीकॉम कंपनियां Inactive Numbers को नए यूजर्स को दे देती है। ऐसे में अगर पुराने यूजर का UPI अकाउंट उसी नंबर से लिंक्ड है तो नया यूजर अनाधिकृत तरीके से उस नंबर के जरिए लेनदेन कर सकत है। ऐसे में Inactive Number वाले यूजर को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ऐसे में NPCI ने इस पर रोक लगाने का फैसला किया है। अगर आपका मोबाइल नंबर इनएक्टिव है और वह आपके Bank Account से जुड़ा हुआ है तो आपको Google Pay, Phone Pay, Paytm जैसे पेमेंट ऐप्स को यूज करने में दिक्कत आएगी। इसका मतलब है कि आप 1 अप्रैल से लेनदेन नहीं कर पाएंगे।

समस्या से बचने के लिए करें ये काम

ऑनलाइन लेनदेन बाधित होने की समस्या से बचने के लिए अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर (Telecom Provider) से जांचना होगा कि क्या आप नंबर Inactive है। अगर नंबर इनएक्टिव है तो उसे दोबारा एक्टिव करा दें। अगर आपका Mobile Number एक्टिव नहीं हो सकता है तो Bank Account को नए और एक्टिव नंबर से लिंक कर दें।

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की भविष्य को लेकर योजना है कि UPI आईडी से मोबाइल नंबर लिंक या अपडेट करने के लिए यूजर्स से एक्सप्लिसिट कंसेंट मांगी जाएगी। इस कदम के जरिए सुरक्षा को और अधिक मजबूती मिलेगी। लोग धोखाधड़ी से बच पाएंगे और उनका आर्थिक नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ेंः-क्या 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा भारत में iPhone, जानिए क्या है Reciprocal Tariff