EPS Pension : आज के समय में ज्यादातर लोग प्राइवेट नौकरी ही करते है जिसमें से कई सारे लोगों को नौकरी से रिटायर होने के बाद Pension भी मिलती है. तो अगर आप भी एक प्राइवेट नौकरी कर रहे है तो आपके इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले कि आपको रिटायरमेंट के बाद कितनी Pension मिलेगी और कैसे मिलेगी. जो कि आपके जीवन को और भी आसान बनने वाली हैं.
हर महीने EPS में करना होगा योगदान :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी EPO के माध्यम से हर कर्मचारी को पेंशन कि सुविधा देती हैं. इसके लिए नौकरी करने वाले कर्मचारी की सैलरी से लगभग 12% हिस्सा EPO में जमा किया जाता हैं. जानकारी के लिए बता दें कि यह EPS कंपनी और नियोक्ता उतना ही जमा करते है लेकिन फिर नियोक्ता के हिस्से से इसके दो भांग कर दिए जाते हैं.
रिटायमेंट के बाद कितनी मिल सकती है Pension :
तो अगर आप भी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहे है और इस Pension सुविधा का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको EPS में लगभग 10 साल के लिए निवेश करना होगा. इसके हिसाब से आपको उस कंपनी में कम से कम 10 नौकरी करनी होगी जिसके बाद ही आप भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
अब हम आपको पेंशन के बारें में पूरा कैलकुलेशन बताएंगे जिसके बाद आप यह पता लगा सकते है कि आपको हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी.
क्या है EPS Pension कैलुलेशन का तरीका :
अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन के बारे में जानना चाहते है तो उसके लिए आपको EPS = औसल सैलरी × पेंशनेबल सर्विस/70 फॉर्मूले का यूज करना होगा. जिसके बाद आपको हर महीने मिलने वाली Pension निकाल आएंगी.
अगर आप को समझ नहीं आ रहा तो मान लिजिए की आप हर महीने लगभग 15 हजार रुपये कमाते हैं तो इस हिसाब से आपकी पेंशन कुछ ऐसे निकलेगी. 15 हजार × 8.33 प्रतिशत = 1250 रुपये हर महीने इस तरह से अगर आप 10 साल तक निवेश करते है तो EPS = 15 हजार 35/10 = 7,500 रुपये प्रति महीना जिसके हिसाब से आपको हर महीने EPS से 7,500 रुपये और कम से कम 1 हजार रुपये की पेंशन मिल सकती हैं.
EPS से जुड़े कुछ खास नियम :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका लाभ वही ले सकते है जो 15 नवंबर 1995 के बाद संगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इसी के साथ ही कर्मचारी की उम्र जब 58 साल से ज्यादा हो जाएगी तब वह इस पेंशन का लाभ ले सकता हैं.
लेकिन अगर आप 58 साल से पहले ही किसी कारण पेंशन निकालते तो इसमें आपको 4 प्रतिशत पेंशन काट के दी जाएगी. इसी के साथ ही अगर आप 60 के बाद इस पेंशन को निकालते है तो आपको 8 प्रतिशत की पेशन ज्यादा दी जाएगी.
ये भी पढ़े :- पेट्रोल-डीजल को छोड़ कर भारतीय ग्राहकों को पसंद आ रहे हैं Electric Vehicles, बढ़ते जा रहे है सेल्स के आकंड़े