AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और अब Patym के यूजर भी इसका भरपूर इस्तेमाल कर पाएंगे। Paytm को Artificial Intelligence से लैस करने के लिए कंपनी ने Perplexity नाम के AI-Based Search Platform के साथ बड़ी साझेदारी की है। आइए जानते हैं कि Paytm ने क्या साझेदारी की है और इसके जरिए Users को क्या लाभ मिलने वाला है।
Paytm में मिलेगी एआई ड्रिवन सर्च की सुविधा
कंपनी ने जो तैयारी की है, उसके मुताबिक Paytm App यूज करने वाले यूजर्स को एआई ड्रिवन सर्च की सुविधा मिलेगी। इस तरह से Customer रियल टाइम जानकारी हासिल करने, रोजमर्रा के सवालों को पूछने और Paytm के इकोसिस्टम में मदद लेने के लिए AI का इस्तेमाल कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि Perplexity के साथ साझेदारी से यूजर्स के डिजिटल समाधानों की बढ़ती मांग को आसानी से हल किया जा सकेगा।
AI को लेकर क्या बोले Paytm CEO
Paytm के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि Artificial Intelligence तेजी से लोगों तक जरूरी जानकारी पहुंचाने और उनके निर्णय लेने के तरीके को तेजी से बदल रहा है। अब हमारे ग्राहकों को App में ही AI-based सहायता सीधे मिलेगी। सभी यूजर्स अपनी-अपनी local language में जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
इससे लोगों की एक्सेसबिलिटी और डिजिटल साक्षरता में भी बढ़ोत्तरी होगी। साझेदारी को लेकर Perplexity के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि वह Paytm के साथ साझेदारी करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह भारत के Mobile Payment की क्रांति में नया आयाम जोड़ेगा।
AI से लैस होने पर कंपनी को मिलेगा बंपर फायदा
Paytm कंपनी ने QR कोड बेस्ड पेमेंट्स और साउंड बॉक्स डिवाइस को मार्केट में उतार कर Digital Payment की दुनिया में क्रांति लाने का काम किया है। अब अगर कंपनी AI-based हो जाती है, तो इसका कंपनी को बंपर फायदा भी मिलने वाला है।
Perplexity के साथ एआई की शक्ति लाखों भारतीय ग्राहकों को सीधे मिलेगी और लोग इसका लाभ उठा पाएंगे। AI-based सर्च टेक्नोलॉजी लाखों लोगों को Real Time और भरोसमंद जवाब देने में मदद करेगी और यह साझेदारी Paytm कंपनी को नई ऊंचाइयों पर भी पहुंचा सकती है।
यह भी पढ़ें- Upcoming Smartphones : Smartphone खरीदने का है प्लान तो March में आ रहे ये दमदार फोन