Paytm Share Price: इस वक्त शेयर मार्केट में देखा जाए तो हर दिन तेजी से गिरावट नजर आ रही है जिसके बाद निवेशकों को यह नहीं समझ आ रहा है कि उन्हें अपने पैसे कहां इन्वेस्ट करना चाहिए. इसी बीच देखा जाए तो पेटीएम की पैरंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है जो कारोबार के दौरान करीबन 7% चढ़ गया और यह 897.90 रुपए पर पहुंच गया.

लगातार 5 दिन से पेटीएम के शेयर (Paytm Share Price) में तेजी नजर आ रही है और इतने दिनों में कंपनी का शेयर 19% तक चढ़ा है जिसे कई एक्सपर्ट द्वारा खरीदने की सलाह दी जा रही है.

Paytm Share Price: इतना बढा़ टारगेट प्राइस

पेटीएम का जो टारगेट प्राइस पहले 750 रुपए था, वह 18% से ज्यादा बढ़कर ₹1000 प्रति शेयर हो गया है. यह भी उम्मीद है कि पेटीएम अपने ऋण संचालन का विस्तार करेगी और भुगतान मार्जिन में सुधार करेगा जिससे प्रति शेयर बेस केस आए अनुमान दोगुना हो जाएगा. आपको बता दे कि पेटीएम शेयर (Paytm Share Price) का आईपीओ भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में सबसे बड़े आईपीओ में से एक था लेकिन यह अपनी उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतरा.

आईपीओ के बाद पेटीएम का स्टॉक लगातार गिरता गया और यह अब अपने ईशु प्राइस से करीब 60% तक सस्ता हो चुका है लेकिन हाल ही में देखा गया है कि इसमें लगातार खरीददारी देखी जा रही है.

इन कारणों से दिख रही तेजी

22 नवंबर को पेटीएम का स्टॉक 6.2% बढ़कर 897.90 हो गया है. कंपनी ने 2150 रुपए के प्राइस बैंड पर आईपीओ लॉन्च किया था तब से अब तक यह शेयर (Paytm Share Price) करीबन 60% नीचे आ चुका है. कंपनी ने नवंबर 2021 में अपना आईपीओ लॉन्च किया था, जिसकी इश्यू प्राइस 2150 रुपए प्रति शेयर थी.

पेटीएम के शेयर की कीमत में गिरावट ने इसे अब निवेशको के लिए शानदार बना दिया जो लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में देखा जाए तो पेटीएम के स्टॉक में जो भारी खरीदारी देखी गई है, उसका कारण सस्ता मूल्य, फंडामेंटल सुधार, ब्रोकरेज की रेटिंग और डिजिटल पेमेंट का बढ़ता दायरा माना जा रहा है.

Read Also: Business Idea: 5 लाख का इन्वेस्टमेंट और हर महीने कमाए 3 लाख, घर से भी कर सकते इस बिजनेस की शुरुआत